IND vs BAN 1st Test Full Report: लंबे संघर्ष के बाद बांग्लादेश ने तोड़ा दम, 188 रनों से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त
India vs Bangladesh 1st Test Chattogram: चट्टोग्राम में खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 5वें दिन बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
IND vs BAN 1st Test Full Report: लंबे संघर्ष के बाद बांग्लादेश ने तोड़ा दम, 188 रनों से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त (BCCI)
IND vs BAN 1st Test Full Report: लंबे संघर्ष के बाद बांग्लादेश ने तोड़ा दम, 188 रनों से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त (BCCI)
India vs Bangladesh 1st Test Chattogram: चट्टोग्राम में खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 5वें दिन बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपनी पहली पारी में 404 रन बनाकर ऑलआउट हुई. जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 150 रनों पर ही सिमट गई. पहली पारी के आधार पर भारत को 254 रनों की अच्छी-खासी बढ़त मिल गई थी. भारत ने बांग्लादेश को फॉलो-ऑन न देकर दूसरी पारी खेलने का फैसला किया और 2 विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. अब बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 513 रन बनाने थे और उनके पास 2 दिन से भी ज्यादा का समय था. लेकिन बांग्लादेश की टीम लंबे संघर्ष के बाद 5वें दिन पहले सेशन में 324 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने खेली अच्छी पारी
पहली पारी में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली और श्रेयस अय्यर ने 86 रनों का योगदान दिया था. तो दूसरी ओर बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट चटकाए. भारत की पहली पारी के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर ही सिमट गई. बांग्लादेश की पहली पारी में मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए थे. तो वहीं टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए थे.
पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हुआ बांग्लादेश
भारत के 404 रनों के जवाब में बांग्लादेश के 150 रनों पर ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया को 254 रनों की जबरदस्त बढ़त मिल गई. कप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश को फॉलो-ऑन नहीं दिया और दूसरी पारी खेलने का फैसला किया. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 258 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश को जीतने के लिए 513 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य थमा दिया. भारत के लिए दूसरी पारी में ओपनर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतक जमाए.
नजमुल हुसैन शंतो और जाकिर हसन के बीच हुई 124 रनों की पार्टनरशिप
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
513 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए बांग्लादेश के पास 2 दिन से भी ज्यादा का समय था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बना लिए थे. चौथे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की. बांग्लादेश के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंतो और जाकिर हसन के बीच पहले विकेट के लिए 124 रनों की पार्टनरशिप हुई. जाकिर हसन के करियर का ये पहला टेस्ट मैच था और उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाफ यादगार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन जाकिर हसन ने ही बनाए, वे 100 रन बनाकर आउट हुए थे.
5वें दिन भारत के गेंदबाजों ने की जबरदस्त वापसी
बांग्लादेश ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 272 रन बना लिए थे और क्रीज पर कप्तान शाकिब अल हसन के साथ मेहदी हसन मिराज मौजूद थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने 5वें दिन का खेल शुरू किया और दूसरी ओर टीम इंडिया ने विकेट झटकने शुरू कर दिए. 5वें दिन भारत को सबसे पहले मेहदी हसन को आउट किया और फिर शाकिब अल हसन को अपना अगला शिकार बनाया. बांग्लादेश का 9वां विकेट इबादत हुसैन और 10वां विकेट तैजुल इस्लाम के रूप में गिरा. जबकि खालिद अहमद बिना खाता खोले नॉट आउट वापस लौटे.
जाकिर हसन के शतक के अलावा शाकिब अल हसन ने बनाए 84 रन
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में जाकिर हसन के 100 रनों के अलावा शाकिब अल हसन ने 84 और नजमुल हुसैन ने 67 रनों की पारी खेली. भारत के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव को दूसरी पारी में 3 विकेट मिले और इसी के साथ उन्होंने मैच की दोनों पारियों में कुल 8 विकेट अपने नाम किए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा.
11:44 AM IST