IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की बखिया उधेड़ने की तैयारी में टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने 1 हफ्ते पहले ही शुरू कर दी प्रैक्टिस
Border-Gavaskar Trophy, India vs Australia Test Series: 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने बिना आराम किए नेट्स में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें खिलाड़ी नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की बखिया उधेड़ने की तैयारी में टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने 1 हफ्ते पहले ही शुरू कर दी प्रैक्टिस (BCCI)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की बखिया उधेड़ने की तैयारी में टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने 1 हफ्ते पहले ही शुरू कर दी प्रैक्टिस (BCCI)
Border-Gavaskar Trophy, India vs Australia Test Series: 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने बिना आराम किए नेट्स में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें खिलाड़ी नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताते चलें कि टीम इंडिया ने बुधवार को ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला था. बुधवार को टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सिर्फ गुरुवार को आराम किया और फिर शुक्रवार से प्रैक्टिस भी शुरू कर दी. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया की बखिया उधेड़ने के लिए तैयारियों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है.
लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे रविंद्र जडेजा
BCCI द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ी नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए. बताते चलें कि रविंद्र जडेजा लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे हैं. रविंद्र जडेजा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई, 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 31 अगस्त, 2022 को टी20 एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेला था.
And the practice continues....#INDvAUS https://t.co/qwRUSxcLBY pic.twitter.com/5mECrOjWiG
— BCCI (@BCCI) February 3, 2023
इस साल भारत में ही खेला जाएगा क्रिकेट विश्व कप
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. 9 फरवरी को शुरू हो रहा ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 22 मार्च को खत्म होगा. बताते चलें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इस साल भारत में ही खेला जाना है. लिहाजा, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए ये दौरा बहुत अहम है. टीम इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की भी कोशिश होगी कि वे टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज में भी जीत हासिल करें.
07:54 PM IST