IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इशारों-इशारों में टीम इंडिया को दी वॉर्निंग, बॉलिंग अटैक को लेकर दिया बड़ा बयान
India vs Australia Test Series: टीम इंडिया के खिलाफ शुरू होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इशारों-इशारों में ही टीम इंडिया को वॉर्निंग दी है. कमिंस ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम स्पिन कॉम्बिनेशन के बारे में ज्यादा सोच-विचार नहीं कर रही है.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इशारों-इशारों में टीम इंडिया को दी वॉर्निंग, बॉलिंग अटैक को लेकर दिया बड़ा बयान (Reuters)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इशारों-इशारों में टीम इंडिया को दी वॉर्निंग, बॉलिंग अटैक को लेकर दिया बड़ा बयान (Reuters)
India vs Australia Test Series: टीम इंडिया के खिलाफ शुरू होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इशारों-इशारों में ही टीम इंडिया को वॉर्निंग दी है. कमिंस ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम स्पिन कॉम्बिनेशन के बारे में ज्यादा सोच-विचार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि टेस्ट सीरीज के लिए उनके पास अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की मदद के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. भारत का दौरा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लॉयन का साथ देने के लिए मिचेल स्वेपसन के साथ स्पिनर एश्टन एगर को शामिल किया है.
कमिंस ने भारत पहुंचने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘जब मिचेल स्टार्क वापसी करेगा तो हमारे पास उंगली और कलाई की स्पिन और बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी के काफी विकल्प हैं.’’
20 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों को प्लेइंग 11 में किया जाएगा शामिल
पैट कमिंस ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम ऐसे गेंदबाजों का चयन करेंगे जिनके बारे में हमें लगेगा कि वे 20 विकेट चटका लेंगे. लेकिन हम इसमें कितने स्पिनर और कितने तेज गेंदबाज चुनेंगे, इसके बारे में अभी पूरी तरह से तय नहीं हुआ है.’’ टीम में दो स्पिनरों के अटैक को शामिल करने के बारे में पूछने पर कमिंस ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से ये परिस्थितियों पर निर्भर करेगा, खासतौर पर पहले टेस्ट में. जब हम नागपुर पहुंचेंगे, तभी देखेंगे.’’ बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार को नागपुर के लिए रवाना होने से पहले यहां ट्रेनिंग करेगी.
नाथन लॉयन की मदद के लिए कई स्पिनर उपलब्ध
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा, ‘‘अच्छी चीज ये है कि एश्टन एगर जैसा खिलाड़ी हमारी पिछली टीम में भी था, स्वेपसन ने पिछले दो विदेशी दौरों में खेला है इसलिए उनके पास थोड़ा कम अनुभव है. टॉड मर्फी पिछले दौरे में खेले थे. हमें लगता है कि हमारे पास लॉयन की मदद के लिए स्पिन में कई खिलाड़ी हैं.’’ कमिंस ने ये भी कहा कि मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के रूप में भी उनके पास ऑफ स्पिन का ऑप्शन मौजूद है.
ऑस्ट्रेलिया के पास चुनने के लिए काफी वैराइटी
पैट कमिंस ने कहा कि ट्रेविस हेड भी काफी अच्छी ऑफ स्पिन करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास चीजों का संतुलन है. उनके पास चुनने के लिए काफी वैराइटी है. हालांकि, उन्होंने अभी तक बॉलिंग लाइन-अप तय नहीं किया है. स्पिन गेंदबाजी के बारे में इतनी बातें हो रही हैं लेकिन कमिंस ने कहा कि उनकी टीम को अपने खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण को नहीं भूल सकती. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कभी-कभार आप स्पिनरों के बारे में बात करते हुए भूल जाते हैं कि हमारे पास सभी तरह की परिस्थितियों के लिए कई तेज गेंदबाज भी मौजूद हैं.’’
भाषा इनपुट्स के साथ
04:03 PM IST