IND vs AUS: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को मिला बड़ा सपोर्ट, गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का उदाहरण देकर किया बचाव
India vs Australia Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि सिर्फ केएल राहुल की आलोचना करना सही नहीं होगा क्योंकि सभी खिलाड़ी अपने करियर में बुरे दौर से गुजरते हैं. टेस्ट क्रिकेट की पिछली 10 पारियों में राहुल (KL Rahul) का औसत सिर्फ 12.5 रहा है और इस दौरान वे एक बार भी 25 रन के आंकड़े को नहीं छू पाए.
IND vs AUS: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को मिला बड़ा सपोर्ट, गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का उदाहरण देकर किया बचाव (Reuters)
IND vs AUS: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को मिला बड़ा सपोर्ट, गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का उदाहरण देकर किया बचाव (Reuters)
India vs Australia Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि सिर्फ केएल राहुल की आलोचना करना सही नहीं होगा क्योंकि सभी खिलाड़ी अपने करियर में बुरे दौर से गुजरते हैं. टेस्ट क्रिकेट की पिछली 10 पारियों में राहुल (KL Rahul) का औसत सिर्फ 12.5 रहा है और इस दौरान वे एक बार भी 25 रन के आंकड़े को नहीं छू पाए. पिछली 10 पारियों में उन्होंने 08, 10, 12, 22, 23, 10, 02, 20, 17 और 01 रन बनाए हैं. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिलने पर सवाल उठने लगे हैं. टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में किए जाने की मांग हो रही है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान हैं केएल राहुल
गौतम गंभीर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘‘केएल राहुल को भारतीय टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए. किसी एक खिलाड़ी को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. सभी बुरे दौर से गुजरते हैं. किसी को भी, किसी क्रिकेट एक्सपर्ट या किसी को भी उसे ये नहीं कहना चाहिए कि वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा और टीम से बाहर कर दिया जाएगा.’’ बताते चलें कि गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर हैं और केएल राहुल इस टीम के कप्तान हैं.
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘‘आपको ऐसे खिलाड़ियों का समर्थन करना होता है जिसमें प्रतिभा है. रोहित शर्मा को देखिए, वे भी खराब दौर से गुजर रहे थे. जिस तरह उन्होंने अपना करियर शुरू किया. उन्होंने देर से सफलता हासिल की. उनके पहले के प्रदर्शन की तुलना मौजूदा प्रदर्शन से कीजिए. सभी उसकी प्रतिभा को देख सकते थे और उसका समर्थन किया. अब नतीजा देखिए, वह शानदार प्रदर्शन कर रहा है. राहुल भी ऐसा ही कर सकता है.’’ गंभीर का मानना है कि अगर टीम आसानी से मैच जीत रही है तो फिर मौजूदा प्लेइंग 11 के साथ छेड़छाड़ करने और किसी एक खिलाड़ी को निशाना बनाने का कोई मतलब नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीटीआई इनपुट्स के साथ
08:45 PM IST