IND vs AUS 3rd Test LIVE Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट, जानें सभी डीटेल्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. 1 से 5 मार्च को खेला जाने वाला टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस सुबह 9.00 बजे होगा.
IND vs AUS 3rd Test LIVE Streaming: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. दिल्ली में खेले गए दूसरे टैस्ट मैच में भारतीय स्पिनर्स के सामने कंगारू बल्लेबाजों की एक न चली. 4 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा. सीरीज का यह मुकाबला एक तरह से निर्णायक होगा, क्योंकि अगर भारत इसे जीतता है तो मैच के साथ सीरीज भी भारत के नाम हो जाएगी. जबकि दूसरी ओर सीरीज हारने से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा.
कब शुरू हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. 1 से 5 मार्च को खेला जाने वाला टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस सुबह 9.00 बजे होगा.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया मैच कौन-से चैनल पर आएगा
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है.
मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं India-Australia मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर लाइव देखी जा सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, जयदेव उनादकट, सूर्य कुमार यादव और उमेश यादव.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलेंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:57 PM IST