कमाई के मामले में क्रिकेट की चैंपियन से कई गुना आगे है फुटबॉल की सबसे फिसड्डी टीम, आंकड़े देखने के बाद फटी रह जाएंगी आंखें
FIFA World Cup 2022: फुटबॉल के महाकुंभ यानी फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत रविवार, 20 नवंबर से कतर (Qatar) में हो रही है. फुटबॉल वर्ल्ड कप में इस बार कुल 32 टीमें खेलेंगी और जो टीम वर्ल्ड कप जीतेगी उसे प्राइज मनी में 359 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
कमाई के मामले में क्रिकेट की चैंपियन से कई गुना आगे है फुटबॉल की सबसे फिसड्डी टीम, आंकड़े देखने के बाद फटी रह जाएंगी आंखें (FIFA World Cup)
कमाई के मामले में क्रिकेट की चैंपियन से कई गुना आगे है फुटबॉल की सबसे फिसड्डी टीम, आंकड़े देखने के बाद फटी रह जाएंगी आंखें (FIFA World Cup)
FIFA World Cup 2022: फुटबॉल के महाकुंभ यानी फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत रविवार, 20 नवंबर से कतर (Qatar) में हो रही है. फुटबॉल वर्ल्ड कप में इस बार कुल 32 टीमें खेलेंगी और जो टीम वर्ल्ड कप जीतेगी उसे प्राइज मनी में 359 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) जीतने वाली टीम को मिलने वाले प्राइज मनी और फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलने वाले प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर है. इतना ही नहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) जीतने वाली टीम को जितना प्राइज मनी मिलता है, उससे ज्यादा पैसा तो वर्ल्ड कप में खेलने वाली सबसे कमजोर टीम को मिल जाता है.
फीफा वर्ल्ड कप की सबसे फिसड्डी टीम को मिलेंगे 73 करोड़ रुपये
कतर में खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम को 359 करोड़ रुपये का प्राइज मनी मिलेगा जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 245 करोड़ रुपये मिलेंगे. टूर्नामेंट में 32वें स्थान यानी सबसे पीछे रहने वाली टीम को भी ईनाम में 73 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने वाली टीम को ईनाम में करीब 13 करोड़ रुपये ही मिले.
आईपीएल जीतने वाली टीम से कई गुना ज्यादा पैसा कमा लेती है फुटबॉल टीम
इतना ही नहीं, इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का खिताब जीतने वाली टीम को ईनामी राशि के रूप में 20 करोड़ रुपये के आसपास ही मिलते हैं. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि फीफा वर्ल्ड कप की सबसे फिसड्डी टीम, टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम से 5.60 गुना ज्यादा और आईपीएल जीतने वाली टीम से 3.65 गुना ज्यादा प्राइज मनी लेकर घर जाती हैं.
प्राइज मनी पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करता है UEFA चैंपियंस लीग फुटबॉल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बताते चलें कि कतर में खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप की टोटल प्राइज मनी 3600 करोड़ रुपये है. तो वहीं दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप का टोटल प्राइज मनी 45.68 करोड़ रुपये और आईपीएल का टोटल प्राइज मनी 46.5 करोड़ रुपये है. जब बात प्राइज मनी की ही हो रही है तो आपको ये जानना भी बहुत जरूरी है कि आईपीएल इस दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट लीग है जो कुल प्राइज मनी के रूप में 46.5 करोड़ रुपये बांटता है जबकि UEFA चैंपियंस लीग फुटबॉल प्राइज मनी पर कुल 10,600 करोड़ रुपये खर्च करता है.
02:30 PM IST