Manisha Kalyan: भारतीय महिला फुटबॉलर ने रचा इतिहास, यूरोप में लीग खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
मनीषा कल्याण एक भारतीय पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी हैं. वे Indian Women’s Football League (IWL) के पिछले सीजन में 'Player of the Season' भी रही चुकी हैं, इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला फुटबॉलर ने कुल 14 गोल किए थे.
Image Source- ESPN
Image Source- ESPN
भारत की महिला फुटबॉलर मनीषा कल्याण (Manisha Kalyan) यूरोप में लीग का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. बता दें कि मनीषा कल्याण इससे पहले 2021 में AFC champions league मैच में और ब्राजील की एक वरिष्ठ राष्ट्रीय टीम के खिलाफ गोल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बनीं थीं.
यूरोप में लीग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला
भारत की महिला फुटबॉलर मनीषा कल्याण ने ESPN से बातचीत में कहा, 'मैं बहुत खुश महसूस कर रही हूं कि मैं यूरोप में लीग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं यहां पहुंच गई हूं औरअब यह खत्म हो गया है. इससे जो सकारात्मकता उत्पन्न हुई है, वह मुझे केवल कड़ी मेहनत करने और अधिक हासिल करने की प्रेरणा दे रही है.' इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह उनका अंतिम लक्ष्य नहीं है. इस जीत ने मुझे और शक्ति दी कि मैं और आगे जाऊं और अच्छा करूं और मैं रुकने वाली नहीं हूं.आने वाली सभी प्रतियोगिताओं के लिए मैं खुद से और ज्यादा की उम्मीद रखूंगी.
अगस्त 2022 में साइप्रस जाने का मिला था मौका
बता दें कि मनीषा कल्याण अगस्त 2022 में साइप्रस चली गईं, और उन्हें UEFA Champions League के लिए क्वालीफायर में खेलने का मौका मिला.जहां उन्हें अपोलन लेडीज एफसी के लिए लातवियन क्लब रिगास एफसी के खिलाफ डेब्यू किया था.इस शानदार मैच के बाद भारत की युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गईं.
मनीषा कल्याण के नाम कई उपलब्धि दर्ज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मनीषा कल्याण एक भारतीय पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जो साइप्रट फर्स्ट डिवीजन क्लब अपोलोन और भारत की महिला राष्ट्रीय टीम के लिए मिडफील्डर के रूप में खेलती हैं.मनीषा कल्याण Indian Women’s Football League (IWL) के पिछले सीजन में 'Player of the Season' भी रही चुकी हैं, इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला फुटबॉलर ने कुल 14 गोल किए थे.बता दें कि साल 2021 में मनीषा ने AIFF में 'Emerging Player of the Year' का पुरस्कार जीता और वह UEFA महिला चैंपियंस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर है.
रिपोर्ट- PBNS
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:06 PM IST