ICC T20 World Cup 2022, India vs Pakistan: तो क्या रद्द हो जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, जय शाह के बयान पर बढ़ती जा रही है कलह!
ICC T20 World Cup 2022 India vs Pakistan: जय शाह ने कहा था कि एशिया कप खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई कोशिश करेगा कि अगले साल होने वाला एशिया कप 2023 का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाए. जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है.
ICC T20 World Cup 2022, India vs Pakistan: तो क्या रद्द हो जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, जय शाह के बयान पर बढ़ती जा रही है कलह! (ICC)
ICC T20 World Cup 2022, India vs Pakistan: तो क्या रद्द हो जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, जय शाह के बयान पर बढ़ती जा रही है कलह! (ICC)
ICC T20 World Cup 2022, India vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का 16वां मैच रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न (Melbourne) में खेला जाएगा. क्रिकेट की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच होने वाले इस मैच पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान के फैंस की ही नहीं बल्कि क्रिकेट देखने वाले दुनिया के एक-एक फैन की नजरें होंगी. हालांकि, टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को लेकर दोनों देशों में काफी हलचल देखने को मिल रही है. वर्ल्ड कप में होने वाले इस मैच को लेकर शुरू हुई हलचल अगले साल खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) से जुड़ी हुई है. दरअसल, एशिया कप का अगला सीजन साल 2023 में पाकिस्तान में खेला जाना है और बीसीसीआई के सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने कहा है कि टीम इंडिया, एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.
जय शाह के बयान के बाद पाकिस्तान में मची खलबली
जय शाह ने कहा था कि एशिया कप खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएगी. उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई कोशिश करेगा कि अगले साल होने वाला एशिया कप 2023 का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाए. जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के साथ-साथ पड़ोसी देश के दिग्गज खिलाड़ी भी जय शाह के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पीसीबी (PCB) ने तो जय शाह के बयान को लेकर ये तक कह दिया कि बीसीसीआई का ये स्टेटमेंट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के भारत जाने को प्रभावित कर सकता है. यानी पीसीबी सीधे-सीधे ये कह रहा है कि अगर भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आएगा.
कामरान अकमल के बाद वसीम अकरम ने दिया ये बयान
पीसीबी ने इस पूरे मुद्दे पर एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) से एक आपात बैठक बुलाने की मांग की है. पीसीबी का कहना है कि जय शाह के बयान से एशियन क्रिकेट और वर्ल्ड क्रिकेट बंट सकता है. इस पूरे विवाद पर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने बयान दिया था कि अगर भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आ सकता तो पाकिस्तान को भी 23 अक्टूबर को होने वाले मैच में भारत के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए. इसके अलावा पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि जय शाह को अगर ऐसा कहना ही था तो उन्हें कम से कम पीसीबी के चेयरमैन से पहले फोन पर बात कर लेनी चाहिए थी.
04:08 PM IST