India vs Bangladesh Head to Head: टी20 क्रिकेट में 11 बार भिड़ चुके हैं भारत और बांग्लादेश, जानिए कौन-कितने पानी में
India vs Bangladesh Head to Head: भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी मैच नवंबर, 2019 में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 30 रनों से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों की बात करें तो भारत ने 4 और बांग्लादेश ने 1 मैच जीता है. टी20 विश्व कप में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 3 मैच ही खेले गए हैं और इन तीनों मैच में भारत ने बांग्लादेश पर जीत दर्ज की है.
India vs Bangladesh Head to Head: टी20 क्रिकेट में 11 बार भिड़ चुके हैं भारत और बांग्लादेश, जानिए कौन-कितने पानी में (Reuters)
India vs Bangladesh Head to Head: टी20 क्रिकेट में 11 बार भिड़ चुके हैं भारत और बांग्लादेश, जानिए कौन-कितने पानी में (Reuters)
ICC T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के 35वें मैच में आज टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा. दोनों ही टीमों के लिए आज एडिलेड में खेले जाने वाला ये मैच बहुत अहम है क्योंकि यहां मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस में अपनी स्थिति को मजबूत करेगी. विश्व कप 2022 के ग्रुप-2 में भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के पास 3 मैचों में 4-4 अंक हैं. यहां हम आपको भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 क्रिकेट के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे. बताते चलें कि भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 क्रिकेट में अभी तक कुल 11 मैच खेले जा चुके हैं, जहां टीम इंडिया ने 10 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं बांग्लादेश को सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है.
भारत और बांग्लादेश के बीच कब खेला गया था आखिरी टी20 मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी मैच नवंबर, 2019 में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 30 रनों से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों की बात करें तो भारत ने 4 और बांग्लादेश ने 1 मैच जीता है. टी20 विश्व कप में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 3 मैच ही खेले गए हैं और इन तीनों मैच में भारत ने बांग्लादेश पर जीत दर्ज की है.
आखिरी 5 मैचों में कैसा रहा है भारत और बांग्लादेश का हाल
दोनों टीमों के आखिरी 5-5 मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने अपने आखिरी 5 टी20 मैच में से 3 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं. जबकि बांग्लादेश ने अपने आखिरी के 5 मैचों में से 2 मैच जीते हैं और 3 मैच हारे हैं. मौजूदा टी20 विश्व कप 2022 में भारत ने 3 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 2 मैच जीते हैं और 1 मैच गंवाया है. बांग्लादेश का ठीक ऐसा ही हाल है.
पॉइन्ट्स टेबल में कहां हैं टीम इंडिया और बांग्लादेश
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
बताते चलें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में अपने 2-2 मैच जीते हैं और 1-1 मैच गंवाया है. दोनों ही टीमें दक्षिण अफ्रीका से अपने-अपने मैच हारी है. हालांकि, बेहतर नेट रन रेट की वजह से पॉइन्ट्स टेबल (Points Table T20 World Cup) में टीम इंडिया, बांग्लादेश से ऊपर है. पॉइन्ट्स टेबल में भारत दूसरे स्थान पर है तो बांग्लादेश तीसरे स्थान पर है.
11:25 AM IST