India vs Bangladesh Match Report: बादलों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया जादू, रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रनों से हराया
ICC T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh: बुधवार को एडिलेड में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के 35वें मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया. बारिश के खलल डालने के बाद इस मैच का रिजल्ट डकवर्थ लुइस सिस्टम के जरिए आया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ग्रुप-2 में 4 मैचों में 6 अंकों के साथ पॉइन्ट्स टेबल (Points Table T20 World Cup) पहले स्थान पर पहुंच गई है.
India vs Bangladesh Match Report: बादलों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया जादू, रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रनों से हराया (BCCI)
India vs Bangladesh Match Report: बादलों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया जादू, रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रनों से हराया (BCCI)
ICC T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh: बुधवार को एडिलेड में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के 35वें मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया. बारिश के खलल डालने के बाद इस मैच का रिजल्ट डरवर्थ लुइस सिस्टम के जरिए आया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ग्रुप-2 में 4 मैचों में 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. बताते चलें कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन बारिश की वजह से मैच को 16 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें बांग्लादेश को 151 रन बनाने थे. लेकिन बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी. विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.
बांग्लादेश ने की ताबड़तोड़ शुरुआत
भारत द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और सिर्फ 7 ओवर में बिना विकेट गंवाए 66 रन बना दिए. बांग्लादेश के ओपनिंग बैट्समैन लिटन दास ने भारतीय गेंदबाजों की ऐसी पिटाई की, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. 8वां ओवर शुरू होने से पहले ही एडिलेड में बारिश शुरू हो गई और मैच को रोक दिया गया. बारिश के वक्त बांग्लादेश का स्कोर 7 ओवर में 66 रन था और उनका कोई भी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ था. लिटन दास 26 गेंदों पर 59 और नजमुल हुसैन 16 गेंदों पर 7 रन बनाकर नॉट आउट थे.
बारिश के बाद गेंदबाजों ने की जबरदस्त वापसी
बारिश की वजह से हुई देरी के कारण मैच को 16 ओवर का कर दिया गया. बांग्लादेश को अब मैच जीतने के लिए 16 ओवर में 151 रन बनाने थे. लेकिन बारिश के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऐसी वापसी की, जिससे सभी हैरान रह गए. बारिश खत्म होते ही बांग्लादेश के विकेट गिरने शुरू हो गए. सबसे पहले लिटन दास केएल राहुल के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए. उन्होंने 27 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली. लिटन के आउट होने के बाद नजमुल हुसैन ने अभी हाथ खोलने शुरू ही किए थे कि मोहम्मद शमी ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. नजमुल ने 25 गेंदों पर 21 रन बनाए थे. दोनों ओपनिंग बैट्समैन का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर अब दो नए बल्लेबाज- शाकिब अल हसन और अफीफ हुसैन थे.
अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या को मिले 2-2 विकेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लेकिन बारिश बंद होने के बाद बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज के पास टीम इंडिया के गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था. अफीफ हुसैन के रूप में बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, उन्हें अर्शदीप सिंह ने 3 रन के स्कोर पर आउट किया. अर्शदीप सिंह के इसी ओवर में कप्तान शाकिब अल हसन भी आउट हो गए, उन्होंने 13 रन बनाए. इसके बाद यासिर अली 1 और मोसद्देक हुसैन 6 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के एक ही ओवर में आउट हो गए. नुरुल हुसैन 14 गेंदों पर 25 और तस्कीन अहमद 7 गेंदों पर 12 रन बनाकर नॉट आउट रहे. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला जबकि भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन खाली हाथ रहे.
काफी खराब रही थी टीम इंडिया की शुरुआत
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करने के लिए आए भारत की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा जीवनदान मिलने के बावजूद चौथे ही ओवर में 8 गेंदों पर 2 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर आउट हो गए. रोहित का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए विराट कोहली क्रीज पर आए. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल ने आज शानदार बैटिंग की और मात्र 32 गेंदों पर 50 रन बना डाले. केएल राहुल और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 67 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन ये पार्टनरशिप आगे नहीं बढ़ सकी क्योंकि केएल राहुल फिफ्टी बनाते ही शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हो गए. राहुल के आउट होने के बाद बैटिंग करने के लिए आए सूर्य कुमार यादव ने कोहली के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए.
44 गेंदों पर 64 रन बनाकर नॉट आउट रहे विराट कोहली
सूर्य कुमार यादव 16 गेंदों में 30 रन बनाकर शाकिब अल हसन का दूसरा शिकार बने. सूर्य कुमार और विराट के बीच चौथे विकेट के लिए 25 गेंदों पर 38 रनों की पार्टनरशिप हुई. सूर्य कुमार का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली को दूसरे एंड से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए विराट कोहली 44 गेंदों पर 64 रन बनाकर नॉट आउट रहे. उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 8 चौके लगाए. इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. हार्दिक पांड्या 5, दिनेश कार्तिक 7 और अक्षर पटेल 7 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली के साथ रविचंद्रन अश्विन 6 गेंदों में 13 रन बनाकर नॉट आउट वापस लौटे. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. शाकिब अल हसन को 2 विकेट मिला. जबकि तस्कीन अहमद, शरीफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान को कोई विकेट नहीं मिला.
06:51 PM IST