ICC T20 World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज में हाहाकार, टीम के प्रदर्शन की गरहाई से होगी जांच
ICC T20 World Cup: क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) के अध्यक्ष रिकी स्केरिट (Ricky Skerritt) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के शुरुआती स्टेज से शर्मनाक तरीके से बाहर होने का ठीकरा बल्लेबाजों के ‘खराब शॉट चयन’ पर फोड़ते हुए वादा किया कि इस निराशाजनक प्रदर्शन की ‘गहराई से जांच’ की जाएगी.
ICC T20 World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में हाहाकार, टीम के प्रदर्शन की गरहाई से होगी जांच (ICC)
ICC T20 World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में हाहाकार, टीम के प्रदर्शन की गरहाई से होगी जांच (ICC)
ICC T20 World Cup: क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) के अध्यक्ष रिकी स्केरिट (Ricky Skerritt) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के शुरुआती स्टेज से शर्मनाक तरीके से बाहर होने का ठीकरा बल्लेबाजों के ‘खराब शॉट चयन’ पर फोड़ते हुए वादा किया कि इस निराशाजनक प्रदर्शन की ‘गहराई से जांच’ की जाएगी. दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम शुक्रवार को पहले स्टेज के ग्रुप मैच में आयरलैंड से 9 विकेट से हारकर टी20 विश्व कप से बाहर हो गई थी. सीडब्ल्यूआई यानी क्रिकेट वेस्टइंडीज की वेबसाइट पर जारी बयान में स्केरिट ने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया में हमारी टीम के प्रदर्शन के परिणामों से मैं बहुत निराश हूं. मैं टीम के प्रदर्शन पर गुस्सा करने वाले क्रिकेट फैंस के साथ हूं.’’
2012 और 2016 में दो बार टी20 विश्व कप जीत चुका है वेस्टइंडीज
रिकी स्केरिट ने कहा, ‘‘धीमी गेंदबाजी का सामना करने में हमारी कमजोरी ऑस्ट्रेलिया में भी दूर नहीं हुई. हमारे बल्लेबाजों के गलत शॉट चयन टी20 क्रिकेट में हमारे लिए परेशानी का सबब बन गया है.'' बताते चलें कि साल 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली कैरेबियाई टीम तीन मैचों में सिर्फ एक मैच ही जीत पाई और 2 मैच गंवाने के साथ ही ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुकी है. वेस्टइंडीज ने साल 2016 में अपने खिताबी जीत के बाद टी20 विश्व कप में खेले गए 8 मैचों में से 6 में हार का सामना किया है.
वर्ल्ड कप की तैयारी और प्रदर्शन का किया जाएगा पोस्टमॉर्टम
स्केरिट ने कहा, ‘‘मैं अपने हितधारकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि वर्ल्ड कप की तैयारी और प्रदर्शन के सभी पहलुओं पर पूरी तरह से ‘पोस्टमॉर्टम’ किया जाएगा और सभी मोर्चों पर क्रिकेट की क्वालिटी और स्थिरता में सुधार के लिए सीडब्ल्यूआई की रणनीति को ध्यान में रखते हुए समाधान खोजा जाएगा. वेस्टइंडीज क्रिकेट किसी व्यक्ति या आयोजन से बड़ी है और इसे सभी हितधारकों के सुझाव और समर्थन की आवश्यकता है.’’
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भाषा इनपुट्स के साथ
04:21 PM IST