T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और एशियन चैंपियन श्रीलंका बाहर
ICC Men's T20 World Cup 2022 Semi Final Race: शनिवार को सिडनी (Sydney) में खेले गए ग्रुप-1 के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका (England vs Sri Lanka) को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और एशियन चैंपियन श्रीलंका बाहर (ICC)
T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और एशियन चैंपियन श्रीलंका बाहर (ICC)
ICC Men's T20 World Cup 2022 Semi Final Race: शनिवार को सिडनी (Sydney) में खेले गए ग्रुप-1 के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका (England vs Sri Lanka) को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इससे पहले ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ जहां इंग्लैंड (England) सेमीफाइनल में पहुंच गया तो वहीं दूसरी ओर विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) टूर्नामेंट से बाहर हो गया. बताते चलें कि इस साल सितंबर में एशिया कप का खिताब जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का भी टूर्नामेंट से बाहर होना पहले ही तय हो गया था. श्रीलंका (Sri Lanka) के खाते में सिर्फ 4 अंक रहे.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जितने अंक होने के बावजूद बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया
बताते चलें कि ग्रुप-1 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के पास 7-7 अंक हैं लेकिन इंग्लैंड का नेट रनरेट, ऑस्ट्रेलिया के नेट रनरेट के मुकाबले ज्यादा है और यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया. बताते चलें कि न्यूजीलैंड के पास भी 7 अंक हैं लेकिन उसका नेट रनरेट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों से बेहतर है.
आयरलैंड और अफगानिस्तान टूर्नामेंट से पहले ही हो चुकी थीं बाहर
ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका के साथ-साथ आयरलैंड और अफगानिस्तान भी थी. लेकिन आयरलैंड और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थीं. आयरलैंड के खाते में जहां 5 मैचों में 3 अंक रहे तो वहीं अफगानिस्तान को 5 मैचों में सिर्फ दो अंक ही नसीब हो पाए.
टी20 विश्व कप 2020 में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन बना था ऑस्ट्रेलिया
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बताते चलें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 (कोरोना की वजह से साल 2021 में खेला गया था) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने थीं. जहां ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता था. इंग्लैंड उस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचकर न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हो गया था तो वहीं श्रीलंका ग्रुप-1 में 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा था.
07:07 PM IST