Auatralia vs Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद टूट गया अफगानिस्तान, मोहम्मद नबी ने कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान
ICC Men's T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 38वें मैच में आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एक बेहद करीबी मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 4 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली इस निराशाजनक हार के साथ ही टी20 विश्व कप 2022 में अफगानिस्तान का सफर महज 2 अंकों के साथ खत्म हो गया है.
Auatralia vs Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद टूट गया अफगानिस्तान, मोहम्मद नबी ने कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान (ICC)
Auatralia vs Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद टूट गया अफगानिस्तान, मोहम्मद नबी ने कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान (ICC)
ICC Men's T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 38वें मैच में आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एक बेहद करीबी मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 4 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली इस निराशाजनक हार के साथ ही टी20 विश्व कप 2022 में अफगानिस्तान का सफर महज 2 अंकों के साथ खत्म हो गया है. बता दें कि सुपर-12 स्टेज में अफगानिस्तान ने कुल 5 मैच खेले थे, जिनमें से उन्हें 1 मैच में भी जीत नसीब नहीं हुई. अफगानिस्तान के दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे जबकि दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आज ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने टीम में अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
मोहम्मद नबी ने सोशल मीडिया पर दी कप्तानी छोड़ने की जानकारी
मोहम्मद नबी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और बताया कि वे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं. मोहम्मद नबी ने अपने देश और तमाम क्रिकेट फैन्स के लिए एक बहुत ही भावुक संदेश दिया, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने का भी ऐलान किया. नबी ने अपने संदेश में लिखा, '' प्यारे हमवतन और क्रिकेट फैन्स, टी20 विश्व कप में हमारा सफर एक ऐसे रिजल्ट के साथ खत्म हो गया जिसकी न हमें उम्मीद थी और न ही हमारे समर्थकों को. हम भी उतने ही निराश हैं जितने आप मैचों के रिजल्ट्स से निराश हैं. पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी उस लेवल पर नहीं हुई जिसके लिए एक कप्तान उम्मीद करता है और एक बड़े टूर्नामेंट के लिए जिसकी जरूरत होती है.''
— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) November 4, 2022
अफगानिस्तान के लिए खेलते रहेंगे मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी ने आगे लिखा, '' अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पिछले कुछ दौरों के लिए टीम मैनेजमेंट, सेलेक्शन कमेटी और मेरे विचार अलग-अलग थे, जिसका टीम पर बुरा प्रभाव पड़ा. इसलिए मैं सम्मान के साथ तत्काल प्रभाव से कप्तान के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मैनेजमेंट और टीम को जब मेरी जरूरत होगी, मैं अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा. मैं आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं जो बारिश के बावजूद मैदान पर आए और पूरी दुनिया में हमारा सपोर्ट किया. आपका प्यार वास्तव में हमारे लिए बहुत मायने रखता है. Long Live Afghanistan''
10:05 PM IST