ICC Men's Team Rankings: वनडे, टी20 और टेस्ट.. तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी टीम इंडिया, जानिए बाकी टीमों का क्या है हाल
ICC Men's Team Rankings: क्रिकेट में वर्चस्व की लड़ाई में टीम इंडिया (Team India) ने दुनिया की सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट के तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है. आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग के मुताबिक, टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट की भी नंबर-1 टीम बन गई है.
ICC Men's Team Rankings: वनडे, टी20 और टेस्ट.. तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी टीम इंडिया, जानिए बाकी टीमों का क्या है हाल (BCCI)
ICC Men's Team Rankings: वनडे, टी20 और टेस्ट.. तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी टीम इंडिया, जानिए बाकी टीमों का क्या है हाल (BCCI)
ICC Men's Team Rankings: क्रिकेट में वर्चस्व की लड़ाई में टीम इंडिया (Team India) ने दुनिया की सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट के तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है. आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग के मुताबिक, टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट की भी नंबर-1 टीम बन गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में कंगारुओं को पारी से हराने के बाद टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर-1 बन गई है. टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की जगह छीनकर पहले पहला रैंक हासिल किया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की नंबर-1 टीम थी जबकि टीम इंडिया इस फॉर्मेट में दूसरे स्थान पर थी.
टेस्ट में 115 रेटिंग्स के साथ पहले स्थान पर आई टीम इंडिया
टेस्ट में टीम इंडिया 115 रेटिंग्स के साथ पहले स्थान पर आ गई है जबकि ऑस्ट्रेलिया 111 रेटिंग्स के साथ अब दूसरे स्थान पर खिसक गई है. 106 रेटिंग्स के साथ इंग्लैंड तीसरे, 100 रेटिंग्स के साथ न्यूजीलैंड चौथे और 85 रेटिंग्स के साथ दक्षिण अफ्रीका 5वें स्थान पर है. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 77 रेटिंग्स के साथ 7वें स्थान पर है.
वनडे में भी टीम इंडिया की रैंकिंग मजबूत
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में भी टॉप पर है. वनडे रैंकिंग्स में टीम इंडिया 114 रेटिंग्स के साथ पहले स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया यहां भी दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के पास 112 रेटिंग्स हैं. न्यूजीलैंड के पास 111 रेटिंग्स है और वो तीसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड के पास भी 111 रेटिंग्स है और वो चौथे स्थान पर है. 106 रेटिंग्स के साथ पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में 5वें स्थान पर है.
टी20 रैंकिंग्स में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच जबरदस्त लड़ाई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
टी20 रैंकिंग्स में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम इंडिया 267 रेटिंग्स के साथ पहले स्थान पर है. टी20 में टीम इंडिया के ठीक नीचे इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है, अंग्रेजों के पास 266 रेटिंग्स हैं. 258 रेटिंग्स के साथ पाकिस्तान तीसरे, 256 रेटिंग्स के साथ दक्षिण अफ्रीका चौथे और 252 रेटिंग्स के साथ न्यूजीलैंड 5वें स्थान पर है.
04:33 PM IST