Pak Vs Eng: दो ओवर में चेज करना होगा टारगेट, जानिए पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के सभी समीकरण
World Cup 2023, Pakistan Semi-final Scenario: विश्वकप 2023 में पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जानिए पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के सभी समीकरण.
World Cup 2023, Pakistan Semi final Scenario: विश्वकप 2023 में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन्स कोलकाता में मुकाबला चल रहा है. पाकिस्तान के लिए विश्वकप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी मौका है. हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना लगभग नामुमकिन हो गया है. पाकिस्तान को यहां पर से टारगेट को चेज करते हुए एक से 6.1 ओवर में मैच को जीतना होगा.जानिए पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के सभी समीकरण.
World Cup 2023, Pakistan Semi final Scenario: दो ओवर में चेज करना होगा टारगेट, ये रहा पूरा समीकरण
इंग्लैंड यदि पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाती है तो पाकिस्तान को ये टारगेट 2.0 ओवर में चेज करना होगा. वहीं, इंग्लैंड यदि 100 रन बनाता है तो पाक को ये टारगेट 2.5 ओवर में चेज करना होगा. इंग्लैंड यदि 150 रनों से अधिक स्कोर खड़ा करता है तो पाकिस्तान को ये टारगेट 3.4 ओवर में चेज करना होगा. इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाती है तो पाक को उसे चेज करते हुए 4.3 ओवर में जीत हासिल करनी होगी. इंग्लैंड यदि 300 रनों से ज्यादा स्कोर खड़ा करता है तो पाक को ये टारगेट 6.1 ओवर में चेज करना होगा.
World Cup 2023, Pakistan Semi final Scenario: इंग्लैंड के लिए चैंपियन्स ट्रॉफी में क्वालिफिकेशन का आखिरी मौका
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए विश्वकप 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. इंग्लैंड पहले ही विश्वकप से बाहर हो गया है. अब इंग्लैंड के पास चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई करने का आखिरी मौका है. इंग्लैंड ने आठ मुकाबलों में दो मैच जीते हैं और छह मैच हारे हैं. इंग्लैंड के चार अंक है. इंग्लैंड का नेट रन रेट -0.885 है और वह अंक तालिका में सातवें नंबर पर है. इंग्लैंड यदि आज पाक को हराता है तो उसके छह अंक हो जाएंगे और सातवें नंबर पर ही रहेगा. विश्वकप अंक तालिका की आठ टीमें चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 खेलेगी.
World Cup 2023, Pakistan Semi final Scenario: 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल, 19 नवंबर को होगा फाइनल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
विश्वकप का पहला सेमीफाइनल अब भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होना लगभग तय है. यदि ऐसा होता है तो ये मुकाबला 15 नवंबर 2023 को वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. 16 नवंबर 2023 को साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा सेमीफाइनल ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेला जाएगा. वहीं, फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.
03:32 PM IST