FIFA WORLD CUP QATAR 2022 Quarter Final Teams: अंतिम-8 में पहुंची ये टीमें, जानिए क्या है मैच शेड्यूल
FIFA World Cup 2022 Quarter-final Teams: कतर में जारी फुटबाल वर्ल्ड कप में खेल का दौर अब अगले चरण में पहुंच चुका है. शनिवार से क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. इसमें 8 टीमें सेमीफाइनल के लिए भिड़ेंगी. क्वार्टर फाइनल मुकाबले शनिवार, रविवार और सोमवार को खेले जाएंगे.
FIFA WORLD CUP QATAR 2022: कतर में जारी फुटबाल वर्ल्ड कप में खेल का दौर अब अगले चरण में पहुंच चुका है. शनिवार से क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. इसमें 8 टीमें सेमीफाइनल के लिए भिड़ेंगी. क्वार्टर फाइनल मुकाबले शनिवार, रविवार और सोमवार को खेले जाएंगे. जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल का टिकट पक्का करेंगी. क्वार्टर फाइनल में जो 8 टीमें पहुंची हैं उसमें अर्जेंटीना, पुर्तगाल, ब्राजील, इंग्लैंड, फ्रांस, क्रोएशिया, जापान और मोरक्को हैं. अगर आप फुटबाल फैन हैं तो यहां जानना जरूरी है कि आपकी पसंदीदा टीम का मैच कब है.
Croatia vs Brazil Quarter Final Match
क्वार्टर फाइनल में पहला मुकाबला कल यानी शनिवार को खेला जाएगा. इसमें क्रोएशिया और ब्राजील की टीमें भिड़ेंगी. मुकाबला रात साढ़े 8 बजे से शुरू होगा. ब्राजील ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइलन में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर यहां तक पहुंची है. ऐसे में टीम का आत्मविश्वास ऊपर होगा. वहीं क्रोएशिया का सफर अबतक मिलाजुला रहा है. टीम में प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान को पेनाल्टी शूटआउट में हराया था.
Netherlands vs Argentina Quarter Final Match
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार देर रात साढ़े 12 बजे खेला जाएगा. इसमें अर्जेंटिना का मुकाबला नीदरलैंड से होगा. अंतिम-16 में नीदरलैंड ने USA की टीम को 3-1 से हराकर यहां तक पहुंची है. अब आगे बढ़ने के लिए नीदरलैंड को मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटिनाई टीम को हराना होगा. अर्जेंटिना की बात करें तो टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का की. आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे कप्तान मेसी के परफॉर्मेंस पर सभी फैंस की निगाहें होंगी.
Morocco vs Portugal Quarter Final Match
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
रोनाल्डो की कप्तानी वाली टीम पुर्तगाल को सेमीफाइनल के टिकट के लिए मोरक्को को हराना होगा. क्योंकि मोरक्को ने अपने पिछले मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में 3-0 से हरा दिया था. ऐसे में खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा. वैसे भी टूर्नामेंट में काफी उलटफेर देखने को मिले. ऐसे में पुर्तगाल को मुकाबले में कड़ी टक्कर मिल सकती है. हालांकि, पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 हराकर अपनी मंशा जता दी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शनिवार यानी 10 दिसंबर को रात साढ़े 8 बजे खेला जाएगा.
France vs England Quarter Final Match
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आखिरी मैच इंग्लैंड और फ्रांस के बीच होगा. शनिवार देर रात साढ़े 12 बजे खेला जाने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. एक तरफ फ्रांस अपना वर्ल्ड चैंपियन खिताब को बरकरार रखना चाहेगा तो दूसरी ओर इंग्लैंड 1966 के बाद ट्रॉफी जीतने का मौका बनाना है. अंतिम-16 में सेनेगल को हराकर टीम ने क्वार्टर फाइनल में तगह बनाई है. सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को फ्रांस को मात देनी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:57 PM IST