FIFA World Cup 2022 Awards: गोल्डन बूट, गोल्डन ग्लव और गोल्डन बॉल के अलावा फाइनल में कौन-कौन से अवॉर्ड मिलते हैं?
Argentina vs France, FIFA World Cup final 2022 Awards: फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट, गोल्डन ग्लव, के अलावा कई अवॉर्ड्स शामिल हैं. (Fifa world cup 2022 Awards List) आइए जानते हें इनके अलावा और कौन-कौन से अवॉर्ड्स दिए जाते हैं.
Argentina vs France, FIFA World Cup final 2022 Awards: फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने वियज हासिल कर ली है. अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4 से 2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. मैच के दौरान कई रोमांचक पल देखने को मिले. दर्शकों ने इस मैच का खूब आनंद उठाया. अभी भी कई जगहों पर लोग मेसी (Messi) के जीतने पर जश्न मना रहे हैं. इस टूर्नामेंट में फाइनल के बाद कुछ बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड्स भी दिए गए. इनमें वर्ल्ड कप गोल्डन बूट, वर्ल्ड कप गोल्डन ग्लव, फीफा यंग प्लेयर अवॉर्ड और फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड शामिल है. (Fifa world cup 2022 Awards List) आइए जानते हें इनके अलावा और कौन-कौन से अवॉर्ड्स दिए जाते हैं.
गोल्डन बूट (Golden Boot)
किलियन एम्बाप्पे को गोल्डन बूट (Golden Boot) से नवाजा गया है, जिन्होंने फ्रांस की तरफ से पारी खेली थी. उन्होंने खेल के दौरान 8 गोल किए थे. बता दें गोल्डन बूट उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल कर दिखाने में कामयाब होता है. अगर कई खिलाड़ियों के बीच टाई होता है, तो टाई को तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मापदंड इस क्रम में हैं- सबसे ज्यादा असिस्ट और सबसे कम मिनट मैदान पर रहना.
गोल्डन बॉल (Golden Ball)
इस फीफा वर्ल्ड कप में लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल से नवाजा गया है. जिन्होंने अर्जेंटीना की तरफ से पारी खेली थी. उन्होंने खेल के दौरान 7 गोल और 3 असिस्ट किए थे. टूर्नामेंट में महान खिलाड़ी को दी जाने वाली गोल्डन बॉल (Golden Ball) में एक सब्जेक्टिव सेलेक्शन प्रोसेस होती है. फीफा (Fifa 2022) की तकनीकी टीम कुछ खिलाड़ियों का चयन करता है और विजेता का चयन दुनिया भर के विभिन्न मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों के वोट के आधार पर किया जाता है.
गोल्डन ग्लव (Golden Glove)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस Fifa World Cup में एमिलियानो मार्टिनेज को गोल्डन ग्लव से नवाजा गया है. जिन्होंने अर्जेंटीना की तरफ से पारी खेली थी. उन्होंने खेल के दौरान दो पेनल्टी शूटआउट में बेहतरीन गोलकीपिंग से टीम को जीत दिलाई. फीफा वर्ल्ड कप के महान गोलकीपर के लिए गोल्डन ग्लव (Golden Glove) पहली बार USA 1994 संस्करण में दिया गया था. पूर्व सोवियत संघ (former Soviet Union) के गोलकीपर के सम्मान में और बाद में 2010 में, गोल्डन ग्लव को फिर से नामित करने के लिए इसे लेव याशिन पुरस्कार के रूप में स्थापित किया गया था. हालांकि, यह भी गोल्डन बॉल की तरह व्यक्तिपरक है.
इन अवॉर्ड्स के अलावा लिस्ट में ये दो अवॉर्ड्स भी शामिल हैं
एंजो फर्नांडीज के इल खेल के लिए फीफा यंग प्लेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. जिन्होंने अर्जेंटीना की तरफ से पारी खेली थी. उन्होंने टीम को कई गोल में असिस्ट किया, साथ ही अर्जेंटीना के मिडफील्ड की जिम्मेदारी अकेले संभाली.
इसके साथ ही इंग्लैंड को फेयर प्ले ट्रॉफी से नवाजा गया. जिन्होंने सबसे कम कार्ड्स दिए गए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:39 AM IST