बारबडोस में फंसी टीम इंडिया, बेरिल तूफान के कारण एयरपोर्ट बंद, 215 Kmph की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं
Barbados Beryl Hurricane: टी20 विश्वकप जीतने के बाद पूरा देश टीम इंडिया की वतन वापसी का इंतजार कर रहा है. हालांकि, इसमें देरी हो सकती है. बारबडोस में बेरिल तूफान की चेतावनी है. इस कारण बारबडोस का एयरपोर्ट बंद है. टीम इंडिया भी होटल में ही कैद है.
Barbados Beryl Hurricane: टीम इंडिया ने बारबडोस में 17 साल बाद टी20 विश्वकप का खिताब जीत लिया है. इसके बाद क्रिकेट फैंस बेसब्री से टीम इंडिया की वतन वापसी से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, फैंस का इंतजार अभी बढ़ सकता है. कैरिबयन देश बारबडोस में बेरिल तूफान का साया है. इस कारण टीम इंडिया होटल में ही कैद है. बेरिल तूफान के कारण बारबडोस के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. टीम इंडिया को न्यूयॉर्क के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण टीम इंडिया का शेड्यूल बदल गया है.
Barbados Beryl Hurricane: रविवार देर रात दक्षिणपूर्वी कैरेबियन पहुंचा बेरिल तूफान
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान बेरिल रविवार देर रात दक्षिणपूर्वी कैरेबियन में पहुंच गया है. विशेषज्ञों ने इसे "बेहद खतरनाक" श्रेणी 4 तूफान कहा है. सरकारी अधिकारियों ने लोगों से आश्रय लेने का अनुरोध किया. तूफान के सोमवार सुबह विंडवार्ड द्वीप समूह में टकराने की आशंका थी. बारबाडोस, सेंट लूसिया, ग्रेनेडा, टोबैगो और सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के लिए तूफान की चेतावनी दी गई है. मियामी में अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने चेतावनी देते हुए कहा, "यह एक बहुत ही खतरनाक स्थिति है. बेरिल के कारण "जानलेवा हवाएं और तूफान आने का पूर्वानुमान है."
Barbados Beryl Hurricane: 215 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है हवाएं
बेरिल रविवार देर रात बारबाडोस से लगभग 150 मील (240 किलोमीटर) दक्षिणपूर्व में केंद्रित था. इसमें 130 मील प्रति घंटे (215 किलोमीटर प्रति घंटे) की अधिकतम लगातार हवाएं थीं और 20 मील प्रति घंटे (31 किलोमीटर प्रति घंटे) की गति से पश्चिम की ओर बढ़ रही थी. बेरिल सोमवार तड़के बारबाडोस के ठीक दक्षिण से गुजरने की उम्मीद थी. इसके बाद जमैका की ओर एक बड़े तूफान के रूप में कैरेबियन सागर में प्रवेश करेगा. बीच सप्ताह इसके कमजोर होने का अनुमान था, लेकिन मेक्सिको की ओर बढ़ते समय यह अभी भी एक तूफान बना हुआ है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
भारतीय टीम के सम्मान समारोह की बीसीसीआई योजना बना रही है. लेकिन तूफान की चेतावनी के कारण बारबडोस हवाई अड्डा बंद है और टीम यहीं फंसी हुई है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा ,‘आपकी तरह ही हम भी यहां फंसे हुए हैं. भारत पहुंचने के बाद समारोह के बारे में सोचेंगे.'
02:59 PM IST