Ind VS WI: टीम इंडिया को ले डूबी ये गलतियां, चहल को नहीं दिया आखिरी ओवर, 2-0 के बाद सीरीज बचाना हुआ मुश्किल
India Vs West Indies, 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया की कई गलतियों के कारण टीम इंडिया जीता हुआ मैच हार गई.
India Vs West Indies, 2nd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम को दूसरे टी20 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेले गए दूसरे टी20 में विंडीज ने दो विकेट से मैच जीत लिया है. इसी के साथ 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए बचे हुए तीनों मैच करो या मरो से कम नहीं है. इस हार ने न सिर्फ अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप बल्कि भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं.
India Vs West Indies, 2nd T20: बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया. अपना दूसरा टी 20 मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने केवल अर्धशतक जड़कर टीम को 152 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत ने दो विकेट 18 रन पर गंवा दिये थे. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद तिलक वर्मा और ईशान किशन ने पारी को संभालने की कोशिश की. तिलक वर्मा ने ईशान किशन (27) के साथ 42 रन की साझेदारी निभाई.
India Vs West Indies, 2nd T20: नियमित अंतराल पर गिरे विकेट
टीम इंडिया के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे. संजू सैमसन (7 रन) सस्ते में आउट हो गए. हालांकि, तिलक वर्मा ने 41 गेंद में 51 रन बनाये और टी20 मैचों में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए. वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मिलकर 38 रनों की साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके. 20 ओवर में भारत ने सात विकेट खोकर 152 रन का स्कोर खड़ा किया. अल्जारी जोसेफ ने 28 रन देकर दो विकेट लिए.
India Vs West Indies, 2nd T20: पूरन की तूफानी पारी, चहल ने लिए लगातार दो विकेट
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
कप्तान हार्दिक पांड्या ने नयी गेंद संभालते हुए पहला ओवर शानदार डाला. भारत को ब्रेंडन किंग (0) और जॉनसन चार्ल्स (2) के विकेट मिले. इसके बाद निकोलस पूरन ने भारत के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा. निकोलस पूरन ने 40 गेंद में 67 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी. युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर में दो विकेट लेकर भारत को मैच में लौटाने की कोशिश की. 129 रन पर वेस्टइंडीज के आठ विकेट गिर गए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
India Vs West Indies, 2nd T20: चहल को नहीं दिए आखिरी ओवर
वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाज अलजारी जोसेफ और अकील हुसैन की 26 रन की अटूट साझेदारी ने भारत के जबड़े से जीत छीन ली. वेस्टइंडीज को आखिरी दो ओवर में 12 रन चाहिए थे. भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने सबसे सफल गेंदबाज चहल को गेंद नहीं सौंपकर गलती की. युजवेंद्र चहल अपने कोटे के पूरे चार ओवर नहीं डाल सके. उन्होंने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए. इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए.
08:14 AM IST