वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के CEO का आरोप, ICC नहीं कर रहा आर्थिक मदद, दोबारा मजबूत होने से रोक रहा विश्व क्रिकेट
West Indies Cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पर कई आरोप लगाए हैं. सीईओ ने कहा है कि विश्व क्रिकेट हर कोशिश कर रहा है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट दोबारा मजबूत न बन सकें.
West Indies Cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और विश्व क्रिकेट पर जमकर भड़ास निकाली है. जॉनी ग्रेव ने कहा है कि आईसीसी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक रूप से मदद नहीं कर रहा है. साथ ही विश्व क्रिकेट वह हर चीज कर रहा है, जिससे कैरिबियाई क्रिकेट दोबारा मजबूत न बन सकें. गौरतलब है कि दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम पिछले साल भारत में आयोजित हुए विश्वकप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है.
West Indies Cricket: ICC के रेवेन्यू का मिलता है पांच हिसदी हिस्सा, अधिक धन करना होगा आवंटित
विसडन क्रिकेट के मासिक पॉडकास्ट में ग्रेव ने कहा कि ये सुनते हुए तंग आ गए हैं कि 'वर्ल्ड क्रिकेट को एक मजबूत वेस्टइंडीज टीम' की जरूरत है. खासकर तब जब सभी वेस्टइंडीज क्रिकेट को कमजोर करने के लिए हर स्तर पर कोशिश कर रहे हैं. ग्रेव ने कहा कि अगर दुनिया चाहती है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट फिर से अपनी ताकत हासिल करे तो उसे इसके लिए अधिक धन आवंटित करना होगा. उन्होंने बताया कि मौजूदा आईसीसी राजस्व मॉडल में विंडीज की राजस्व हिस्सेदारी गिरकर सिर्फ पांच फीसदी रह गई है.
West Indies Cricket: रेवेन्यू के अनुचित बंटवारे पर उठाए सवाल, केवल खबरों में मिल रहा है अधिक पैसा
ग्रेव ने सवाल किया कि क्या रेवेन्यू के इस अनुचित बंटवारे के साथ,क्या क्रिकेट जगत एक समुदाय के रूप में कार्य कर रहा है? खेल की सर्वोत्तम गुणवत्ता को मैदान पर ला रहा है. ग्रेव ने कहा, "आईसीसी हमें केवल खबरों में अधिक पैसा दे रही है लेकिन हमारे राजस्व का प्रतिशत 7 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गया है, जिसे समझने में हमें कठिनाई हो रही है.अगर हम सब सिर्फ अपना ख्याल रख रहे हैं तो क्या हम एक समुदाय के रूप में काम कर रहे हैं? क्या हम मैदान पर बेस्ट प्रोडक्ट डाल रहे हैं?"
West Indies Cricket: अमेरिका के साथ मिलकर T20 विश्वकप की मेजबानी करेगा वेस्टइंडीज
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज 14 साल बाद आईसीसी इेंट की मेजबानी करेगा. इस साल वेस्टइंडीज टी20 विश्वकप अमेरिका साथ मिलकर होस्ट कर रहा है. वेस्टइंडीज ने हाल ही में ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हराया था. हालांकि, वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज में हार मिली थी. वेस्टइंडीज साल 2023 में विश्वकप क्वालिफायर में नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे के हाथों हार मिली थी. यही नहीं, वेस्टइंडीज की टीम साल 2025 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले सकेगी.
06:38 PM IST