Shopping from Foreign Country: घर बैठे विदेशी स्टोर से होगी शॉपिंग, ये वेबसाइट्स से सीधे आपके घर पर करेंगी डिलीवरी
ऐसी तमाम विदेशी वेबसाइट्स हैं जिनके जरिए आप भारत में भी शॉपिंग कर सकते हैं. ये प्रोडक्ट्स को सीधे आपके घर पर डिलीवर कर देती हैं. यहां जानिए ऐसी कुछ वेबसाइट्स के बारे में.
तमाम लोगों को विदेशी प्रोडक्ट्स खरीदने का काफी शौक होता है. इसलिए वो जब भी विदेशी ट्रिप पर जाते हैं या उनका कोई रिश्तेदार या दोस्त विदेश में रहता है तो वो उनसे अक्सर वहां का सामान लाने के लिए कहते हैं. लेकिन आप चाहें तो भारत में रहकर भी विदेशी प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. ऐसी तमाम विदेशी वेबसाइट्स हैं जो भारत में भी डिलीवरी करती हैं. हालांकि खरीदारी करते समय आपको लागू होने वाले शिपिंग कॉस्ट और कुछ अन्य चार्जेज का भुगतान अलग से करना होता है. यहां जानिए इनके बारे में-
Beauty Bay
आप चाहें तो Beauty Bay के जरिए कोई भी प्रोडक्ट अपने घर पर मंगवा सकते हैं. इस वेबसाइट पर मेकअप प्रोडक्ट्स की भरमार है. ये भारत में भी डिलीवरी करता है. इसमें कीमतें भी भारतीय मुद्रा में दिखती हैं. हालांकि आपका प्रोडक्ट कितने का है, शिपिंग चार्ज भी उस पर ही निर्भर करता है.
Macys
Macys के जरिए भी आप प्रोडक्ट्स को भारत में रहते हुए भी अपने एड्रेस पर मंगवा सकते हैं. इसमें मैन, वुमन, किड्स के कपड़े, शूज, ज्वेलरी, हैंडबैग्स से लेकर तमाम तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं. इसमें भी रुपए समेत कई करेंसी से शॉपिंग की जा सकती है.
LightInTheBox
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
LightInTheBox भी ऐसी वेबसाइट है जिससे कोई भी भारतीय शॉपिंग कर सकता है. ये एक ग्लोबल ऑनलाइन रीटेल कंपनी है जो दुनिया भर के उपभोक्ताओं तक सीधे उत्पाद पहुंचाती है. इसमें आकर्षक कीमतों पर जीवनशैली से जुड़े प्रोडक्ट्स को खरीदा जा सकता है. इसमें जब आप भारत के लिए शिपिंग के लिए रिक्वेस्ट करेंगे तो प्रोडक्ट की कीमतें भी आपको इंडियन करंसी में दिखाई देंगी.
MiniInTheBox
MiniInTheBox वेबसाइट पर आपको Wholesale Prices पर हजारों प्रोडक्ट्स मिल सकते हैं. इसमें भी आप लाइफस्टाइल से जुड़े तमाम तरह के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. ये वेबसाइट 50 से ज्यादा देशों में अपनी सेवाएं देती है. इसमें भी जब आप कॉर्नर में Ship to के ऑप्शन में जाएंगे तो आपको Country को India करना होगा. इसके बाद आपको सभी प्रोडक्ट्स की कीमतें INR में दिखेंगीं. इसके बाद आप अपना पसंदीदा प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकते हैं.
Amazon US
अमेज़न यूएस के जरिए भी आप भारत में कोई भी सामान मंगवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपने ऐप में Country को बदलना होगा. आप सेटिंग्स में जाकर देश को बदल सकते हैं. इसके बाद आप कोई भी प्रोडक्ट अपने एड्रेस पर मंगवा सकते हैं.
03:27 PM IST