Sawan 2023: भगवान शंकर की पूजा में इन चीजों का जरूर करें इस्तेमाल, सावन में पूरी हो जाएगी सारी मनोकामना
Sawan 2023: सावन के सोमवार में भगवान शंकर को क्या चढ़ाने से आपको क्या फल मिलता है, इसे लेकर शिवपुराण में विस्तार से बताया गया है. यहां जानिए सबकुछ.
Sawan 2023: भगवान शंकर के भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही पावन होता है. इस पूरे महीने भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं. इस बार 19 साल बाद ऐसे संयोग बने हैं कि सावन का महीना दो महीने तक चलने वाला है. सावन का महीना 4 जुलाई, 2023 से शुरू होकर 31 अगस्त तक यानी 58 दिन तक चलने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए आपको क्या चढ़ाना चाहिए. शिवपुराण में इस बारे में विस्तार से बताया गया है कि भगवान शंकर को क्या चढ़ाने से आपको कैसा फल मिलता है. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य) गुरूदेव पंडित ह्रदय रंजन शर्मा.
भगवन शंकर को अर्पित की जाने वाली हर चीज़ का फल अलग होता है. शिवपुराण में इस बात का वर्णन मिलता है की भगवन शिव को अर्पित करने वाली अलग-अलग चीज़ों का क्या फल होता है.
शिवपुराण के अनुसार भगवान शिव को क्या चढ़ाएं
- भगवान शंकर को बेलपत्र जरूर चढ़ाएं.
- भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है.
- तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है.
- जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है.
- गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है.यह सभी अन्न भगवान को अर्पण करने के बाद गरीबों में वितरीत कर देना चाहिए.
भगवान शिव को कौन सा रस (द्रव्य) चढ़ाने से उसका क्या फल मिलता है?
- ज्वर (बुखार) होने पर भगवान शिव को जलधारा चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है. सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जलधारा द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है.
- नपुंसक व्यक्ति अगर शुद्ध घी से भगवान शिव का अभिषेक करे, ब्राह्मणों को भोजन कराए तथा सोमवार का व्रत करे तो उसकी समस्या का निदान संभव है.
- तेज दिमाग के लिए शक्कर मिश्रित दूध भगवान शिव को चढ़ाएं.
- सुगंधित तेल से भगवान शिव का अभिषेक करने पर समृद्धि में वृद्धि होती है.
- शिवलिंग पर ईख (गन्ना) का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है.
- शिव को गंगाजल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है.
- मधु (शहद) से भगवान शिव का अभिषेक करने से राजयक्ष्मा (टीबी) रोग में आराम मिलता है.
किन फूलों से करें भगवान शंकर की अराधना
- लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है.
- चमेली के फूल से पूजन करने पर वाहन सुख मिलता है.
- अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने से मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है.
- शमी पत्रों (पत्तों) से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है.
- बेला के फूल से पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है.
- जूही के फूल से शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती.
- कनेर के फूलों से शिव पूजन करने से नए वस्त्र मिलते हैं.
- हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है.
- धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है.
लाल डंठलवाला धतूरा पूजन में शुभ माना गया है.
दूर्वा से पूजन करने पर आयु बढ़ती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां पढ़ें
07:00 AM IST