ट्रिप को बनाना है यादगार तो इस बार लीजिए पहाड़ों से लटकते क्लिफ हैंगिंग टैंट का मजा, जानिए क्या करना होगा
पहाड़ों की सैर के लिए तो आप कई बार गए होंगे, लेकिन क्या कभी पहाड़ों से लटकते हुए हैंगिंग टैंट का मजा लिया है? यहां जानिए इसके बारे में.
Image Source- treksandtrails
Image Source- treksandtrails
एडवेंचर के शौकीन हैं और ये सोच रहे हैं कि अगली बार घूमने के लिए कहां जाया जाए, तो ज्यादा दिमाग मत लगाइए क्योंकि हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां जाने के बाद आप अपने अनुभव को कभी भूल नहीं पाएंगे. पहाड़ों की सैर के लिए तो आप कई बार गए होंगे, लेकिन क्या कभी पहाड़ों से लटकते हुए हैंगिंग टैंट का मजा लिया है? नहीं, तो इस बार लीजिए. ये अनुभव आपके लिए बहुत शानदार होगा. यहां जानिए कहां मिलेगा क्लिफ हैंगिंग टैंट का मजा.
क्लिफ हैंगिंग टैंट का मजा लेने के लिए आपको महाराष्ट्र के सांधन घाटी में जाना होगा. इसे पोर्टलेडेज भी कहते हैं. यहां आपको कई ऐसे एडवेंचर प्लानर्स मिल जाएंगे जो आपको क्लिफ हैंगिंग टैंट का मजा दिलाते हैं. टैंट में रहकर एडवेंचर कराते हुए ये आपको कई अन्य सुविधाएं भी देते हैं.
क्या होता है क्लिफ हैंगिंग टैंट
आपके मन में सवाल होगा कि आखिर टैंट में मजा मिलता कैसे होगा? तो जान लीजिए कि मजबूत एल्यूमीनियम फ्रेम से मजबूत टैंट तैयार किए जाते हैं और इन्हें मजबूत और मोटी रस्सियों से एक चट्टान पर बांधा जाता है. ऐसे में आपको पहाड़ों से लटकते हुए टैंट पर उठने-बैठने और लेटने का मौका मिलता है. इन टैंट पर रहकर ऐसा लगता है कि मानो आप पहाड़ों से लटकते किसी झूले पर लेटकर वादियों का मजा ले रहे हैं. इस टैंट को लोगों की सुरक्षा और वजन को ध्यान रखते हुए तैयार किया जाता है. आपको सुबह से रात तक का खाना, टेक्नीकल गियर, उपकरण और विशेषज्ञ गाइड जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं.
कैसे शुरू हुआ ये कॉन्सेप्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पोर्टलेडेज यानी हैंगिंग टेंट सिस्टम को खासतौर पर पहाड़ों की चढ़ाई करने वाले लोगों के लिए बनाया गया था. दरअसल लगातार कई दिनों तक पहाड़ों पर चढ़ाई करते हुए इन्हें आराम करने के लिए कोई जगह नहीं मिल पाती थी. ऐसे में हैंगिंग टैंट इनके बहुत काम आता था. इसमें बैठकर और लेटकर लोगों को काफी राहत मिलती थी. लेकिन पोर्टलेडेज अब उन लोगों के लिए भी टूरिस्ट प्लेस बन गया है, जो एडवेंचर करने का शौक रखते हैं.
कैसे और कब जाएं सांधन घाटी
सांधन वैली पहुंचने के लिए आप ट्रेन, फ्लाइट किसी से भी जा सकते हैं. सांधन वैली का नजदीकी एयरपोर्ट मुंबई है. यहां से चार घंटे के अंदर आप सड़क मार्ग से एडवेंचर साइट पर पहुंच सकते हैं. यहां आने के लिए सबसे अच्छा मौसम ठंड का माना जाता है. बारिश के मौसम में यहां जाने से परहेज करें. सबसे बेहतर है कि आप यहां जाने से पहले एडवेंचर प्लानर से बात करें कि यहां कैंप कब लगाया जाता है. यहां आप टैंट का मजा लेने के साथ ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:54 PM IST