G-20 समिट के चलते 1 से 10 सितंबर तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन में मौजूद अमृत उद्यान को साल में एक बार पर्यटकों के लिए खोला जाता रहा है, लेकिन इस साल पहली बार इसे आम पर्यटकों के लिए दूसरी बार 16 अगस्त से 17 सितंबर तक के लिए खोला गया था. लेकिन जी-20 के चलते इसे 1 से 10 सितंबर तक के लिए इसे आम लोगों के लिए बंद किया गया है.
G-20 समिट के चलते 1 से 10 सितंबर तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन
G-20 समिट के चलते 1 से 10 सितंबर तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन
इस साल भारत G-20 समिट की मेजबानी करने जा रहा है. इसके लिए दिल्ली में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ऐसे में आम लोगों को आज यानी 1 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक राष्ट्रपति भवन घूमने का मौका नहीं मिल पाएगा. G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए राष्ट्रपति भवन को आम लोगों के लिए 1 से 10 सितंबर तक बंद किया गया है. बता दें कि 9 और 10 सितंबर को आयोजित यह जी-20 की अठाहरवीं समिट है, भारत को पहली बार इसकी मेजबानी का मौका मिला है. G-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहा जाता है, इस समूह के 19 देश सदस्य हैं, ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपीय संघ है.
साल में दूसरी बार पर्यटकों के लिए खोला गया था राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन में मौजूद अमृत उद्यान को साल में एक बार पर्यटकों के लिए खोला जाता रहा है, लेकिन इस साल पहली बार इसे आम पर्यटकों के लिए दूसरी बार 16 अगस्त से 17 सितंबर तक के लिए खोला गया था. इस अमृत उद्यान में प्रकृति की खूबसूरती को निहारने के लिए तमाम जगहों से पर्यटक आते हैं. लेकिन G20 की तैयारियों को देखते हुए इसे 1 से 10 सितंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है.
11 से 17 सितंबर में मिलेगा देखने का मौका
10 सितंबर के बाद पर्यटक राष्ट्रपति भवन फिर से घूम सकते हैं. अमृत उद्यान पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक खुला रहता है. अगर आप भी इसे देखने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको नॉर्थ एवेन्यू के पास गेट नंबर 35 से एंट्री लेनी होगी. आगंतुक गेट नंबर-35 के नजदीक स्थित ‘कियोस्क’ से भी पास प्राप्त कर सकते हैं. उद्यान में प्रवेश निःशुल्क रहेगा. हालांकि सोमवार को ये रखरखाव और साफ-सफाई के चलते बंद रहेगा.
क्या है देखने के लिए
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अमृत उद्यान में आप प्रकृति के सौंदर्य को देख सकते हैं. इस उद्यान में तमाम ऐसे पेड़-पौधे मिलेंगे जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलते. यहां हर्बल-I, हर्बल-II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वन, बाल वाटिका और आध्यात्मिक उद्यान भी तैयार किए गए हैं. बगीचों के अलावा, आगंतुक राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास मौजूद वनस्पतियों और जीवों की प्रदर्शनियां भी देख सकते हैं.
कैसे होगी बुकिंग
अगर आप भी इस खूबसूरत उद्यान को देखने के लिए जाना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं. बुकिंग के लिए आपको इस लिंक (https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/amrit-udyan/rE) पर क्लिक करना होगा. इसके अलावा गेट नंबर 35 के पास बने सेल्फ सर्विस कियोस्क के माध्यम से घूमने के लिए बुकिंग होगी. राष्ट्रपति भवन पहुंचने के लिए आपको पटेल चौक या सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन जाना होगा. यहां से आप वॉक करते हुए भी राष्ट्रपति भवन तक जा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:30 AM IST