Loksabha Election 2024: चुनावी रैली के लिए मैदान में उतरे पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी, यहां जानें पूरा शेड्यूल
Loksabha Election 2024:आज (23 मई) को कई इलाकों में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी की चुनावी रैली और जनसभा होनी हैं,PM मोदी हरियाणा और पंजाब में करेंगे रैली ,शाह आज यूपी में जनसभाए करने वाले हैं ,राहुल गांधी दिल्ली का दौरा करेंगे.
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. पांच चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और अब बारी है छठे चरण की. चुनाव को देखते हुए देश के दिग्गज नेताओं ने कमर कस ली है और चुनावी रैली के लिए तैयार हैं. आज (23 मई) को कई इलाकों में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी की चुनावी रैली या जनसभा होनी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा और पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. पीएम हरियाणा में दोपहर 2 बजे भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. बाद में शाम 4:30 बजे वह पंजाब के पटियाला में एक और सार्वजनिक रैली करने की योजना है.
यहां रैली करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को उत्तर प्रदेश में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दोपहर 12:15 बजे अमित शाह सिद्धार्थनगर में, दोपहर 1:30 बजे संत कबीर नगर में और दोपहर 3 बजे अंबेडकर नगर में रैलियां करने का आयोजन है. इसके अलावा अमित शाह के शेड्यूल में शाम 4:15 बजे प्रतापगढ़ में और एक रैली है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी गुरुवार को ओडिशा में रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. जेपी नड्डा सुबह 11:10 बजे मयूरभंज में रैली को संबोधित किया. इसके अलावा दोपहर 1 बजे भद्रक में, दोपहर 2:35 बजे जाजपुर में और 4:10 बजे जगतसिंहपुर में चौथी सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने की योजना है.
राजनाथ समेत ये नेता भी कर रहे रैली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 9 बजे पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के समर्थन में रोड शो करेंगे. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी दोपहर दो बजे पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में रोड शो करेंगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश के देवरिया में युवा महासम्मेलन में भाग लेंगे और संबोधित करेंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ओडिशा में संबलपुर, देवगढ़, चंपुआ और बदम्बा में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे.
ओडिशा, बिहार में जनसभाओं का आयोजन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ओडिशा और बिहार में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. ओडिशा के पुरी में उन्होंने सुबह 11:40 बजे रैली की. इसके अलावा केंद्रपाड़ा में दोपहर 1:05 बजे सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करने की योजना है. बिहार में, सीएम योगी मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में शाम 4:05 बजे और पश्चिमी चंपारण में शाम 5 बजे सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे. भाजपा नेता वरुण गांधी उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से अपनी मां मेनका गांधी के लिए प्रचार करेंगे.
इंडिया गठबंधन के आज के कार्यक्रम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली का दौरा करेंगे. दोपहर 12:30 बजे उत्तर पश्चिम दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने वाले हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोपहर 12:45 बजे प्रतापगढ़ में, दोपहर 1:50 बजे जौनपुर में और दोपहर 3:15 बजे मछलीशहर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और बिहार के बक्सर में जनसभाओं को संबोधित करेंगी.
12:39 PM IST