UPI: 10 अरब UPI ट्रांजेक्शन पूरा होने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, लिखा, 'आने वाले दिनों में जारी रहेगा ट्रेंड'
10 Billion UPI Transactions: अगस्त के महीने में 10 बिलियन यूपीआई ट्रांजेक्शन पूरे हो गए हैं. इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को ट्वीट कर बधाई दी है. जानिए क्या किया पीएम मोदी ने ट्वीट.
10 Billion UPI Transactions: अगस्त के महीने में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है. अगस्त में यूपीआई ट्रांजेक्शन का आंकड़ा यानी 10 अरब को पार कर गया है. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अगस्त में 15.76 लाख करोड़ रुपए यूपीआई के जरिए ट्रांसफर किए गए हैं. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी तारीफ की है. यूपीआई का इस्तेमाल मोबाइल फोन के जरिये पैसे के तात्कालिक लेनदेन के लिए किया जाता है.
10 Billion UPI Transactions: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'ये एक बेहतरीन खबर है! ये इस बात की मिसाल है कि भारत के लोग डिजिटल तरक्की को अपना रहे हैं. साथ ही ये उनके कौशल को सम्मान है. आने वाले दिनों में ये ट्रेंड जारी रहेगा.' इससे पहले एनपीसीआई ने X पर कहा, “यूपीआई ने 10 अरब से अधिक लेनदेन के साथ आश्चर्यजनक रूप से रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस अविश्वसनीय उपलब्धि और डिजिटल भुगतान की ताकत का जश्न मनाने में हमारे साथ शामिल हों। इस रफ्तार और यूपीआई के साथ लेनदेन के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव को जारी रखें.'
This is exceptional news! It is a testament to the people of India embracing digital progress and a tribute to their skills. May this trend continue in the times to come. https://t.co/MrXpYbg5Cd
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2023
10 Billion UPI Transactions: 15 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन
एनसीपीआई के आंकड़ों के अनुसार, 30 अगस्त को यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 10.24 अरब हो गया. इन लेनदेन का मूल्य 15,18,456.4 करोड़ रुपये रहा. जुलाई में यूपीआई लेनदेन की संख्या 9.96 अरब थी जबकि जून में यह 9.33 अरब थी. ट्रांजक्शन काउंट में पिछले साल की तुलना में इस साल 61 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. वहीं, ट्रांजेक्शन अमाउंट में पिछले साल की तुलना इस साल 47 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई है.
10 Billion UPI Transactions: इन देशों के साथ हो चुकी है डील
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
जुलाई 2023 में 15.34 लाख करोड़ रुपए का यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए हैं. वहीं, जुलाई में 14.75 लाख करोड़ रुपए की यूपीआई लेन-देन हुई है. आपको बता दें कि यूपीआई को लेकर भारत और संयुक्त अरब अमीरात के साथ डील हो चुकी है. इसके अलावा फ्रांस की सरकार ने भी भारत की यूपीआई प्रणाली को अपना लिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारतीय पर्यटक जल्द ही फ्रांस में यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे, जिसकी शुरुआत मशहूर स्थल एफिल टावर से होगी. इसके अलावा भूटान, नेपाल से भी यूपीआई समझौता हो चुका है.
04:01 PM IST