PM Modi US Visit: पीएम मोदी 20 जून से अमेरिका और मिस्र के दौरे पर, ये होगा शेड्यूल
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर रहेंगे. जहां पीएम मोदी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे.
PM Modi US Visit: पीएम मोदी 20 जून से अमेरिका और मिस्र के दौरे पर, ये होगा शेड्यूल
PM Modi US Visit: पीएम मोदी 20 जून से अमेरिका और मिस्र के दौरे पर, ये होगा शेड्यूल
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ बिडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बिडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा करेंगे.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का करेंगे नेतृत्व
यह यात्रा न्यूयॉर्क में शुरू होगी, जहां पीएम मोदी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री वाशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे, जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा और वे उच्चस्तरीय संवाद जारी रखने के क्रम में राष्ट्रपति बिडेन से मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति बिडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बिडेन उसी शाम प्रधानमंत्री के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को करेंगे संबोधित
प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी और सीनेट के अध्यक्ष चार्ल्स शूमर सहित कांग्रेस के नेताओं के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कई क्यूरेटेड इंटरेक्शन का कार्यक्रम भी लिस्ट में
अगले दिन 23 जून को प्रधानमंत्री के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन संयुक्त रूप से दोपहर के भोजन की मेजबानी करेंगे. आधिकारिक व्यस्तताओं के अलावा प्रधानमंत्री का प्रमुख सीईओ, पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ कई क्यूरेटेड इंटरेक्शन का कार्यक्रम है। वह प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे.
24 और 25 जून को मिस्र की यात्रा पर रहेंगे पीएम
प्रधानमंत्री बाद में 24-25 जून तक मिस्र की यात्रा पर रहेंगे. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री को काहिरा आने का निमंत्रण दिया था. यह प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली यात्रा होगी.
मिस्र सरकार के गणमान्य और अन्य लोगों से करेंगे मुलाकात
राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ अपनी बातचीत के अलावा प्रधानमंत्री के मिस्र सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ वहां रह रहे भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि जनवरी 2023 में राष्ट्रपति सिसी गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि रहे। उनकी राजकीय यात्रा के दौरान, संबंधों को ''रणनीतिक साझेदारी'' तक बढ़ाने पर सहमति बनी थी.
03:48 PM IST