Neemrana Fort: वीकेंड पर नीमराणा फोर्ट घूमने का करें प्लान, जानें कैसे पहुंचें और कितना आएगा खर्च
Neemrana Fort: अगर आप दिल्ली-नोएडा के आसपास रहते हैं तो वीकेंड, किसी के बर्थडे या एनिवर्सरी पर नीमराणा फोर्ट घूमने का प्लान कर सकते हैं. ये दिल्ली से सिर्फ 122 किलोमीटर दूर है.
Neemrana Fort: वीकेंड पर नीमराणा फोर्ट घूमने का करें प्लान, जानें कैसे पहुंचें और कितना आएगा खर्च
Neemrana Fort: वीकेंड पर नीमराणा फोर्ट घूमने का करें प्लान, जानें कैसे पहुंचें और कितना आएगा खर्च
Neemrana Fort: अगर आप दिल्ली-नोएडा के आसपास रहते हैं तो वीकेंड, किसी के बर्थडे या एनिवर्सरी पर नीमराणा फोर्ट घूमने का प्लान कर सकते हैं. ये दिल्ली से सिर्फ 122 किलोमीटर दूर है. यहां हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं. 10 मंजिला इस विशाल किले को तीन एकड़ में अरावली पहाड़ी को काट कर बनाया गया है. नीमराना फोर्ट पैलेस को एक लक्जरी हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल.
कैसे जाएंगे नीमराणा फोर्ट (How to reach Neemrana Fort
नीमराणा फोर्ट दिल्ली से काफी नजदीक है, इसलिए यहां आप अपनी कार से भी जा सकते हैं. अगर आपको ऐडवेंचर का शौक है तो आप बाइक से भी वहां जा सकते हैं. इसके अलावा आपको दिल्ली से हर घंटे बस मिल जाएगी. इसके अलावा आप टैक्सी बुक कर भी जा सकते हैं. अगर आप टैक्सी बुक कर जाते हैं तो आपको 2 से 3 हजार तक खर्च आएगा. बस का किराया 500 से 700 है.
यहां ठहरने का कितना आएगा खर्च (Neemrana Fort cost)
अगर आप नीमराना जा रहे हैं तो आपको नीमराना फोर्ट पैलेस में ही रुकना चाहिए. यहां आपको एक रात के लिए 5000 से 15000 तक का खर्च आएगा. इसके अलावा यहां होम स्टे और गेस्ट हाउस भी मिल जाएंगा. स्टे और गेस्ट हाउस में ठहरने का आपका खर्च 1,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक आएगा.
ये है एंट्री फीस(Neemrana Fort Entry FEES)
नीमराना फोर्ट पैलेस में आपको घूमने के लिए प्रति व्यक्ति INR 2,500 खर्च आएगा. इसमें आपको भोजन भी दिया जाएगा.
यहां कर सकते हैं ऊंट की सवारी(What to do in Neemrana Fort)
अगर आप इस फोर्ट में गए हैं तो आपको ऊंट की सवारी जरुर करनी चाहिए. इसके लिए आपको 500 खर्च करना होगा. यहां आप पूरे दिन घूम सकते हैं. इसके साथ ही फोटोग्राफी भी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अलग से टिकट लेना होगा. इसके साथ ही आप यहां के महल के रेस्तरां में भोजन कर सकते हैं.
कब जाए नीमराना फोर्ट(When to visit in Neemrana Fort)
नीमराना फोर्ट आप साल में कभी भी जा सकते हैं. लेकिन वीकेंड में यहां काफी भीड़ रहती है.
03:26 PM IST