Children’s Day 2022: बच्चे की फिजिकल हेल्थ के साथ मेंटल हेल्थ का भी रखें ख्याल, इन बातों को न करें नजरअंदाज
Children’s Day 2022: बच्चों में मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को समझने में अक्सर माता पिता देर कर देते हैं. कई बच्चे जिन्हें सही समय पर सही इलाज की जरूरत होती है वो इलाज न मिलने के कारण लंबे समय तक परेशानी से जूझते रहते हैं. इस तरह की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बच्चों में उम्र के हिसाब से अलग-अलग लक्षणों के साथ देखी जाती हैं. लेकिन बच्चे ये नहीं समझ पाते कि वो क्यों किसी खास इमोशन को फील कर रहे हैं या फिर क्यों दुखी महसूस करते हैं. ये समस्या बच्चों को परेशान तो करती ही है साथ ही उनके पढ़ने-लिखने और बेहतर परफॉर्म करने की स्किल्स पर बेहद असर डालती है. इससे बच्चे स्कूल में भी ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाते. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हाल ही में NCERT ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को पहचानने और उनको सुलझाने से जुड़ी एक गाइडलाइन पेश की थी. आइये समझते हैं इन पॉइंट्स को.