Children’s Day 2022: गुलजार साहब के वो गाने जो आपको ले जाएंगे आपके बचपन की सुनहरी यादों में
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Nov 14, 2022 04:00 PM IST
Childrens day 2022: गुलजार साहब ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि “बच्चों के साथ बात करना उनसे घुलना मिलना मुझे पसंद है. मुझे लगता है कि ये बेहद जरूरी भी है. जब तक आप उनके साथ घुल मिल नहीं जाते आप उनके लिए लिख नहीं सकते.” आज बाल दिवस के दिन हम गुलजार साहब के कुछ ऐसे गानों के बारे में बात करेंगे जो आपको भी आपके बचपन में ले जाएंगे.
1/4
हम को मन की शक्ति देना – फिल्म गुड्डी
2/4
सा रे के सा रे गा मा को ले कर - फिल्म परिचय
TRENDING NOW
3/4
लकड़ी की काठी- फिल्म मासूम
आज तक बच्चे -बच्चे की जबान पर आप इस गाने के बोल सुन सकते हैं . जब भी ये गाना सुनाया जाता है इसके आसान और ध्यान खींचने वाले बोल तुरंत बच्चों के दिमाग में एक दृश्य बना देते हैं. “घोड़ा पहुंचा चौक में, चौक में था नाई.. घोड़े जी की नाई ने हजामत जो बनाई” सुनने में आपको भले ही समझ न आए. लेकिन एक बच्चे के दिमाग में घुसते ही ये बोल एक खुबसूरत दृश्य में तब्दील हो जाते हैं.
4/4