ED कि रडार पर आए अब संजय दत्त, सुनील शेट्टी जैसे कई बड़े सितारे, जानिए क्या है पूरा मामला
महादेव ऐप को लेकर ED जांच कर रही है. इस जांच के दौरान एक और ऐप Lion Book का नाम भी सामने आया है. Lion Book ऐप को सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और हितेश खुशलानी चला रहे थे.
ऑनलाइन बेटिंग ऐप महादेव ऐप को लेकर ED जांच कर रही है. इस जांच के दौरान एक महादेव ऐप की एक और ऐप Lion Book का नाम भी सामने आया है. Lion Book ऐप को सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और हितेश खुशलानी चला रहे थे. जांच में सामने आया कि बीते 20 सितंबर को दुबई के फेयरमॉन्ट होटल में हितेश खुशलानी की बर्थडे पार्टी आयोजित की गई थी. इस पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की थी. जो भी हस्तियां पार्टी में शामिल हुईं, वो भी अब ईडी की रडार पर आ गई हैं. इन हस्तियों में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, डेजी शाह, सोफी चौधरी और सुखविंदर सिंह जैसे तमाम नामी लोगों के नाम शामिल हैं.
महादेव बुक ऐप की तरह काम करता है लायन ऐप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस पार्टी का आयोजन महादेव बुक ऐप की सक्सेस पार्टी के आयोजन के दो दिन बाद हुआ था. महादेव ऐप दुबई से ऑपरेट होता है.ये ऐप सट्टेबाजी के जरिए पैसा कमाने का लोभ देकर यूजर्स को जोड़ता है. ऑनलाइन कसीनो, पोकर, कार्ड गेम, तीन पत्ती कार्ड गेम खेलने के साथ इन गेम पर पैसे लगाए जाते हैं. इसके अलावा बैड मिंटन, टेनिस, फुटबॉल, वर्चुअल क्रिकेट और लाइव क्रिकेट पर अवैध सट्टेबाजी की जाती है. जांच में सामने आया कि लायन बुक ऐप भी महादेव ऐप की तरह ही काम करता है. एजेंट्स और हवाला ऑपरेटर्स से पैसे मिलने के बाद कई बॉलिवुड हस्तियों ने इस ऐप को प्रमोट किया था.
क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी रामेश्वर चंद्राकर नगर निगम में पानी के पंप चलाने वाले ऑपरेटर का काम करते हैं. उनके बेटे का नाम सौरभ चंद्राकर है. 28 साल के सौरभ भिलाई में एक छोटी सी जूस की दुकान चलाते थे. उनकी दोस्ती रवि उप्पल नाम के इंजीनियर से हो गई. 2017 में रवि और सौरभ ने मिलकर ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए पैसा कमाने के लिए एक वेबसाइट बनाई. 2019 में सौरभ दुबई चला गया और वहां पर उसे अपने दोस्त रवि उप्पल को भी बुला लिया. इसके बाद दोनों ने दुबई में ही महादेव बुक ऑनलाइन के नाम से एक बेटिंग वेबसाइट और ऐप बनाया. इसे सोशल मीडिया और दूसरे तरीके से प्रमोट करना शुरू कर दिया. कोरोना महामारी के समय से इस ऐप ने काफी तेजी से रफ्तार पकड़ी.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
फरवरी में जब सौरभ चंद्राकर की शादी हुई तो इसमें करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए. मेहमानों के लिए चार्टर्ड प्लेन लगे थे. पार्टी में शामिल होने और परफॉर्म करने के लिए कई बड़े सितारों को बुलाया गया था. शादी के लिए योगेश बापट की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को हायर किया गया था. इस शादी के बाद सौरभ और उनका महादेव बेटिंग ऐप जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया. इस कड़ी में कई बॉलीवुड सितारे भी ईडी की जांच के घेरे में आ गए और अभी कई और सितारों के नाम सामने आ सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:47 AM IST