National Youth Day 2024: क्यों 12 जनवरी को मनाया जाता है युवा दिवस, जानें इस दिन का महत्व, इतिहास और थीम
Swami Vivekananda Jayanti 2024: 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था. उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. यहां जानिए इस दिन का महत्व, इतिहास और थीम के बारे में.
Why National Youth Day is celebrated on 12 January: हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) मनाया जाता है. इसी दिन स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती भी होती है. 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था. स्वामी विवेकानंद ने बहुत लंबा जीवन नहीं जीया. मात्र 39 साल की उम्र में उन्होंने समाधि ले ली थी. छोटे से इस जीवन में भी स्वामी विवेकानंद इतना कुछ कर गए जो आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायी है. इसलिए उनकी जयंती के दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. यहां जानिए इस दिन से जुड़ी खास बातें-
कैसे हुई राष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत (History of National Youth Day)
यूथ डे मनाने की शुरुआत यूएनओ ने साल 1984 में हुई थी. उस समय यूएनओ ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की घोषणा की थी. इसके बाद भारत सरकार ने इस पर विचार किया और हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का निर्णय लिया. साल 1985 में पहली बार नेशनल यूथ डे मनाया गया. इस दिन को मनाने का मकसद है कि देश-दुनिया के युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरणा ले सकें और अपने जीवन को बेहतर बना सकें. युवाओं को ही देश का भविष्य माना जाता है. अगर देश के युवा बेहतर होंगे, तो देश भी तरक्की करेगा.
राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम (National Youth Day 2024 Theme)
हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस की एक थीम निर्धारित की जाती है. साल 2024 में इस दिन थीम है 'Its all in the mind' इसका मतलब है कि सबकुछ आपके दिमाग में है. इस थीम का मकसद लोगों को ये समझाना है कि अगर व्यक्ति मन में कुछ ठान ले, तो ऐसा कुछ नहीं है, जिसे वो पूरा नहीं कर सकता.
किस तरह सेलिब्रेट किया जाता है ये दिन (How is(National Youth Day celebrated)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नेशनल यूथ डे के मौके पर स्कूलों और तमाम जगहों पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों में भाषण, वाद-विवाद, लेखन, निबंध आदि कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसके जरिए स्वामी विवेकानंद के विचारों को लोगों तक पहुंचाया जाता है. इस दिन पर्यटन मंत्रालय व रामाकृष्ण मठ, रामाकृष्ण मिशन द्वारा भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते है.
09:02 AM IST