National Youth Day 2023: PM मोदी आज करेंगे 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन, जानें इस बार की थीम और इतिहास
National Youth Day 2023: युवा महोत्सव (Youth Festival) का आयोजन कर्नाटक सरकार के सहयोग से केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. इसका विषय ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ है.
National Youth Day 2023: PM मोदी आज करेंगे 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन, जानें इस बार की थीम और इतिहास
National Youth Day 2023: PM मोदी आज करेंगे 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन, जानें इस बार की थीम और इतिहास
National Youth Day 2023: हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) मनाया जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) राष्ट्रीय युवा दिवस ( 12th January National Youth Day) आज कर्नाटक (PM Modi Karnataka) के हुबली (Hubbali) में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (National Youth Day 2023) का उद्घाटन करेंगे. आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद (swami vivekananda birth anniversary) की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. 12 जनवरी, 1984 में पहली बार नेशनल यूथ डे (National Youth Day) मनाया गया था. इसके बाद से ही हर साल 12 जनवरी को युवा दिवस मनाया जाता है.
हर साल होता है आयोजन
राष्ट्रीय युवा महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंटेड युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है. यह देश के सभी हिस्सों में अलग-अलग तरीके मनाया जाता है. आज के युवा महोत्सव (Youth Festival) का आयोजन में युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें जी-20 और वाई-20 (युवा-20) के अलावा काम, उद्योग, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल का भविष्य, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी, लोकतंत्र और शासन में साझा भविष्य और स्वास्थ्य व कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
1984 में राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित
भारत सरकार ने वर्ष 1984 में इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया था. 1985 से प्रति वर्ष देश 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है.
नेशनल यूथ डे का महत्व
इस दिन युवाओं को आगे बढ़ने के लिए और राष्ट्र के हित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाता है. इस दिन तरह- तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है ताकि देश के युवाओं को स्वामी जी के विचारों से प्रोत्साहित किया जा सके.
क्या है इस साल का थीम
इस साल यह महोत्सव हरित युवा महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जहां केवल दोबारा उपयोग करने योग्य कटलरी, नैपकिन आदि सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. खेल मंत्रालय ने कहा कि सभी स्मृति चिन्ह, पदक, स्टेशनरी पुन: उपयोग होने वाली सामग्री से बने हैं और डिस्पोजल के उपयोग को कम करने के लिए वाटर रिफिलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं.
10:40 AM IST