Interesting! देवेंद्र फड़णवीस-अजित पवार..एक राज्य के दो Deputy CM, बर्थडे भी एक ही दिन, जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें
Devendra Fadanavis, Ajit Pawar Birthday: महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार 22 जुलाई 2023 को अपना बर्थडे मना रहे हैं. जानिए दोनों से जुड़ी दिलचस्प बातें.
Devendra Fadanavis, Ajit Pawar Birthday: महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार 22 जुलाई 2023 को अपना बर्थडे मना रहे हैं. हालांकि, दोनों ही रायगढ़ में लैंडस्लाइड की घटना के बाद अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है. कभी सहयोगी और कभी विरोधी रहे अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस का सियासी सफर बेहद ही दिलचस्प रहा है. देवेंद्र फडणवीस सबसे कम उम्र में मेयर से महाराष्ट्र के सीएम और फिर डिप्टी सीएम का सफर तय किया है. वहीं, अजीत पवार महाराष्ट्र की राजनीति के एक बड़े प्लेयर और पांच बार डिप्टी सीएम बन चुके हैं.
Devendra Fadanavis, Ajit Pawar Birthday: एबीवीपी से शुरू हुआ था सियासी सफर
देवेंद्र फडणवीस का जन्म नागपुर में हुआ. उनके पिता गंगाधर राव फडणवीस महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य थे. वहीं, उनकी मां विदर्भ हाउसिंग क्रेडिट सोसाइटी के पूर्व निर्देशक थीं. इमरजेंसी के दौरान उनके पिता को जेल में डाल दिया गया था. ऐसे में उन्होंने इंदिरा कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने से मना कर दिया था. उन्होंने सरस्वती विद्यालय से पढ़ाई की थी. देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर गर्वमेंट लॉ कॉलेज से पढ़ाई की. छात्र जीवन में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ गए थे.
Devendra Fadanavis, Ajit Pawar Birthday: 22 साल की उम्र में बने कोर्पोरेटर, 27 साल में मेयर
1992 में देवेंद्र फडणवीस केवल 22 साल की उम्र में कोर्पोरेटर बन गए थे. इसके पांच साल बाद यानी 1997 में वह नागपुर नगर निगम के सबसे कम उम्र के मेयर बन गए. साल 1999 में देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में कदम रखा. उन्होंने नागपुर से चुनाव लड़ा और जीते. साल 2013 में वह महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष नियुक्त हुए. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने साल 2014 विधानसभा चुनाव जीता. 31 अक्टूबर 2014 को वह महाराष्ट्र के सीएम बने. महाराष्ट्र की राजनीति में वह शरद पवार के बाद दूसरे सबसे युवा सीएम बने.
Devendra Fadanavis, Ajit Pawar Birthday: आठ साल में बने सीएम और डिप्टी सीएम
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
साल 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बन गई. देवेंद्र फडणवीस ने एक बार नाटकीय ढंग से सीएम पद की शपथ ली लेकिन, पांच दिन बाद ही बहुमत साबित न करने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. साल 2022 में ऑपरेशन लोटस के तहत शिवसेना में दो फाड़ हो गए. इसके बाद एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम बने. वहीं, भाजपा हाईकमान के कहने पर देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.
Devendra Fadanavis, Ajit Pawar Birthday: अजीत पवार का सियासी सफर
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का जन्म देओलाई परवारा अहमदनगर जिले में हुआ था. अजीत पवार एनसीपी सुप्रीमो अजीत पवार के भतीजे हैं. अजीत पवार को अपने पिता की मृत्यु के बाद कॉलेज पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. उन्होंने साल 1982 में अपना सियासी सफर शुरू किया था. वह को ओपरेटिव शुगर फैक्ट्री बोर्ड के सदस्य चुने गए थे. 1991 में वह पुणे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चुने गए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अजीत पवार बारामती विधानसभा सीट से 1995, 1999,2004, 2009 और 2014 में विधायक रहे थे. साल 1991 में वह बारामती संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रहे थे. साल 2019 से साल 2023 तक उन्होंने तीन बार डिप्टी सीएम की शपथ ली थी.
02:24 PM IST