Ajit Pawar का दावा, NCP का नाम और पार्टी सिंबल उनके साथ, कहा- 'विपक्ष में नेतृत्व की कमी'
Ajit Pawar Press Conference, Maharashtra Political Crisis: एनसीपी से बगावत करने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने पार्टी के नाम और चिन्ह पर दावा पेश किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत पवार ने कहा है कि पार्टी के लोगों का आशीर्वाद उनके साथ है.
Ajit Pawar Press Conference, Maharashtra Political Crisis: राष्ट्रावादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सीनियर लीडर अजीत पवार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली है. एनसपी से बागवत करने के बाद अजीत पवार के साथ लगभग 40 विधायकों और छह एमलसी का समर्थन है. डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेने के बाद अजीत पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. वहीं, विपक्षी पार्टियों पर उन्होंने जमकर निशाना साधा है. अजीत पावर ने कहा है कि इस फैसले पर उन्हें पार्टी के सभी लोगों का आशीर्वाद साथ है. अजीत पवार ने कहा कि NCP के चिन्ह के लिए लड़ेंगे.
Ajit Pawar Press Conference, Maharashtra Political Crisis: पार्टी के नाम और निशान पर जताया हक
अजीत पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी के नेता छगन भुजबल ने चिन्ह पर कहा कि, 'हमने एनसीपी के तौर पर ही इस सरकार को समर्थन दिया है, हमने अलग पार्टी नहीं बनाई है.' वहीं, अजीत पवार ने साफ कहा है कि पार्टी का नाम और चिन्ह उनके पास ही रहेगा. बकौल अजीत पवार, 'मैंने पार्टी के बाकी विधायकों के साथ भी संपर्क किया है. शाम तक कई विधायक यहां पर पहुंच जाएंगे. जिला परिषद, पंचायत या फिर कोई भी चुनाव हो उसे हम NCP के ही चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे.'
Ajit Pawar Press Conference, Maharashtra Political Crisis: पीएम मोदी की तारीफ, विपक्ष पर साधा निशाना
अजीत पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'पिछले नौ साल में आपने देखा होगा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश कैसे आगे आया है. पिछले नौ साल में मोदीजी की सरकार विकास के लिए काम कर रही है. उनको विदेश में भी काफी सम्मान मिल रहा है.' वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए अजीत पवार ने कहा, 'विपक्ष का कोई भी नेता मुझे दिखता नहीं है, जो नेतृत्व कर सके. वे केवल अपने-अपने राज्य को ही देखते हैं.'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Ajit Pawar Press Conference, Maharashtra Political Crisis: विधायक और सांसद हमारे साथ: अजीत पवार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अजीत पवार ने कहा, 'हमने NCP के लगभग सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आने का फैसला लिया. हमने आज शपथ ली और अगले विस्तार में कुछ अन्य मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. पार्टी के नाते हमने ये फैसला लिया है. पूरे विधायक हमारे साथ हैं, पार्टी के सांसद हमारे साथ हैं। पार्टी के कार्यकर्ता हमारे साथ हैं. कुछ विधायकों से इस वक़्त संपर्क नहीं हो पा रहा क्योंकि वे देश से बाहर हैं लेकिन मैंने उन सभी से बात की है और वे हमारे फैसले से सहमत हैं.'
01:07 PM IST