Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बड़ा हादसा, बस में आग लगने से 25 लोगों की मौत, दुर्घटनास्थल पर पहुंचे CM शिंदे
Big Accident in Maharashtra: बस एक शादी के लिए जा रही थी. बस में 33 लोग सवार थे. बारिश के कारण बस स्लिप हो गई और इसका डीजल टैंक फट गया. इसके कारण बस में आग लग गई.
(PTI Photo)
(PTI Photo)
Big Accident in Buldhana: महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक भीषण हादसा हो गया. एक बस में आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा देर रात करीब 1:30 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक बस एक शादी के लिए जा रही थी. बस में 33 लोग सवार थे. बारिश के कारण बस स्लिप हो गई और इसका डीजल टैंक फट गया. इसके कारण बस में आग लग गई. घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वे आज बुलढाणा में दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे.
#WATCH महाराष्ट्र के मुख्यमत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
हादसे में 25 लोगों की जान चली गई है। pic.twitter.com/W8QJQqsXtE
नागपुर से पुणे जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक ये बस नागपुर से पुणे जा रही थी. तभी बुलढाणा के पास यह बड़ा हादसा हुआ. बस में 33 लोग सवार थे, जिसमें से 25 की मौत हो गई. घायलों को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया है. उनका इलाज जारी है. समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर ये अब तक का यह सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है. हादसे में शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है. फिलहाल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
सीएम शिंदे ने किया ऐलान
बताया जा रहा है कि देर रात जिस समय ये हादसा हुआ, उस वक्त बस में सवार सभी लोग सो रहे थे. नींद में होने के कारण वे घटना के वक्त बस से बाहर नहीं निकल पाए और आग में झुलस गए. इस हादसे पर दुख जताते हुए सीएम शिंदे ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
गृह मंत्री ने व्यक्त कीं संवेदनाएं
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुए हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा ' महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं. प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2023
ड्राइवर और कंडक्टर हिरासत में
इस मामले में महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन का कहना है कि बस में कुल 33 यात्री सवार थे जिसमें से 25 यात्रियों की मृत्यु जलने से हो गई. शवों के जलने की वजह से मृतकों की पहचान करने में मुश्किलें आ रही हैं. हम दुर्घटना की जांच कर रहे हैं. चालक और कंडक्टर दोनों ही सुरक्षित हैं और उनको हिरासत में ले लिया गया है.
इसमें कुल 33 यात्री सवार थे जिसमें से 25 यात्रियों की मृत्यु जलने से हो गई। शवों के जलने की वजह से मृतकों की पहचान करने में मुश्किलें आ रही हैं। हम दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। चालक और कंडक्टर दोनों ही सुरक्षित हैं और उनको हिरासत में ले लिया है: बुलढाणा बस हादसे पर महाराष्ट्र के… pic.twitter.com/YLa7aA5bGQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
01:15 PM IST