जम्मू कश्मीर में भीषण हादसा, 150 फीट गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, 22 लोगों की मौत
UP Bus Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस से जम्मू कश्मीर के शिव खोड़ी जा रही श्रद्धालुओं की बस अखनूर में 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. पीएमओ ने मृतकों के लिए दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है.
UP Bus Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस से जम्मू कश्मीर के शिव खोड़ी जा रही श्रद्धालुओं की बस अखनूर में 150 फीट गहरी खाई में गिर गई है. इस हादसे में अभी तक 22 की मौत हो गई है. वहीं, 40 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने कहा है कि शवों को रिकवर किया जा रहा है और उन्हें उप जिला अस्पताल ले जाया गया है. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख जताया है. वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के लिए दो लाख रुपए देने का ऐलाना किया
UP Bus Accident: कट पर बस को कंट्रोल नहीं कर सका ड्राइवर, जम्मू रेफर किए गए गंभीर रूप से घायल मरीज
जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट कमिशनर राजिंदर सिंह तारा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि ड्राइवर कट पर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया है, जिसके परिणामस्वरूप बस दुर्घटना हुई है. बकौल राजिंदर सिंह तारा, 'बस शिव खोरी की ओर जा रही थी. यहां कट बहुत सामान्य है और कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन हो सकता है कि ड्राइवर सो गया हो, और वह कट पर कंट्रोल नहीं कर सका. बस मोड़ लेने के बजाय आगे बढ़ गई सीधे और नीचे चली गई, लगभग 15 लोग हताहत हुए हैं और लगभग 15 घायल हुए हैं. घायलों को अखनूर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को जम्मू रिफर कर दिया है.'
UP Bus Accident: PMO ने किया मृतकों के लिए दो लाख रुपए राशि का ऐलान
पीएमओ ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के हवाले से लिखा, 'अखनूर में बस दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं.' रु. बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे.' इसके अलावा जम्मू कश्मीर के एलजी ऑफिस ने मृतकों के परिजन को पांच लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के अखनूर में हुई भयानक बस दुर्घटना से बेहद दुखी हूं, जिसमें कम से कम 21 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. हम प्रशासन से घायलों को तत्काल चिकित्सा राहत प्रदान करने और पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा प्रदान करने का आग्रह करते हैं.'
07:44 PM IST