होम » लाइफस्टाइल » Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण आज...सूतक काल से लेकर ग्रहण पूरा होने तक,गर्भवती महिलाएं खासतौर पर बरतें ये सावधानियां
Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण आज...सूतक काल से लेकर ग्रहण पूरा होने तक,गर्भवती महिलाएं खासतौर पर बरतें ये सावधानियां
सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है, ऐसे में भारत में सूतक सुबह 04:22 बजे से हो चुकी है. सूतक काल से लेकर ग्रहण समाप्त होने तक कई तरह के नियमों का पालन करने की बात शास्त्रों में कही गई है.
Last Surya Grahan of 2022: साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और शाम को 06 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगा. लेकिन भारत में सूर्य ग्रहण की शुरुआत शाम 04:22 मिनट से होगी. सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है, ऐसे में भारत में सूतक सुबह 04:22 बजे से हो चुकी है. सूतक काल से लेकर ग्रहण समाप्त होने तक कई तरह के नियमों का पालन करने की बात शास्त्रों में कही गई है. इस समय में गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरूरत होती है, वरना उनकी गर्भस्थ संतान को नुकसान पहुंच सकता है.
ये गलतियां भूलकर भी न करें
- ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र कहते हैं कि सूतक से लेकर ग्रहण काल संपन्न होने तक गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. सूतक के दौरान प्रकृति में काफी नकारात्मक चीजें उत्पन्न होती हैं. इनसे उसके गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है. इस बात का विशेष रूप से खयाल रखें.
- सूतक काल से लेकर ग्रहण काल तक महिलाओं को चाकू, कैंची, सुई, ब्लेड आदि ऐसी किसी भी चीज जो धारदार या नुकीली हो, उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से बच्चे में शारीरिक विकृति आ सकती है.
- सूतक लगने के बाद ग्रहण काल समाप्त होने तक खाना न पकाएं. भूख लगने पर उन्हीं चीजों को खाएं जिसमें तुलसी का पत्ता पड़ा हो. सूतक और ग्रहण काल के दौरान उत्पन्न होने वाली नकारात्मकता को तुलसी का पत्ता समाप्त कर देता है.
ये सावधानियां बरतें
- ज्योतिषाचार्य का कहना है कि सूतक काल से लेकर ग्रहण काल तक गर्भवती महिलाओं को अपने पास अपने पास नारियल रखना चाहिए. इससे ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव खत्म होता है. ग्रहण समाप्त होने के बाद इस नारियल को जल में प्रवाहित करवा दें.
- इसके अलावा अपने पेट के हिस्से पर गेरू लगाकर रखना चाहिए. गेरू सूतक और ग्रहण के दौरान पैदा होने वाली नकारात्मक किरणों के नुकसान से बच्चे को बचाने का काम करता है.
- मन ही मन में भगवान का नाम लें और गायत्री मंत्र का जाप करें. ग्रहण काल के दौरान मानसिक जाप को बहुत ही अच्छा माना गया है. ये सिर्फ गर्भवती महिलाएं नहीं, बल्कि सभी के लिए अच्छा माना गया है.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Oct 25, 2022
09:19 AM IST
09:19 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़