Surya Grahan 2024: आज लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानिए ग्रहण का समय और सूतक काल
Surya Grahan 2024 in India: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज 2 अक्टूबर को लगने जा रहा है. इसे सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण बताया जा रहा है. इसकी कुल अवधि 06 घंटे 04 मिनट होगी. जानिए ये ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं और इसकी टाइमिंग क्या रहेगी.
Surya Grahan 2024 and Sutak Time: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Last Solar Eclipse 2024) आज बुधवार 2 अक्टूबर को पितृ पक्ष अमावस्या (Pitru Paksha Amavasya) पर लगने जा रहा है. इस सूर्य ग्रहण को 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण बताया जा रहा है. इसकी कुल अवधि 06 घंटे 04 मिनट होगी. बता दें कि सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है. सूतक में पूजा-पाठ आदि तमाम काम वर्जित होते हैं. आइए आपको बताते हैं कि 2 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा, कहां-कहां दिखेगा और सूतक काल कितने बजे से शुरू होगा.
जानिए क्या रहेगी टाइमिंग?
सूर्य ग्रहण की शुरुआत 2 अक्टूबर की रात 9:13 बजे होगी और ये 3 अक्टूबर की सुबह 3:17 बजे खत्म होगा. इस तरह ये कुल 6 घंटे 4 मिनट तक रहेगा. ये सूर्य ग्रहण धरती के कुछ हिस्से पर आंशिक रूप से और कुछ जगहों पर आसमान में 'Ring of Fire' यानी आग के छल्ले की तरह नजर आएगा. इस तरह के सूर्य ग्रहण को वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) कहा जाता है.
कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण
सर्व पितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya) पर लगने वाला ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसे दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों, होमोलूलू, प्रशांत महासागर, अंटार्कटिका, बेका आइलैंड, अटलांटिक, चिल्ली, पेरू, फ्रेंच पॉलिनेशिया महासागर, आर्किटक, उत्तरी अमेरिका के दक्षिण भाग फिजी, न्यू चिली, ब्राजील, मेक्सिको, उरुग्वे, ब्यूनस आयर्य आदि जैसे देशों में देखा जा सकेगा.
कितने बजे लगेगा सूतक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. सूर्य ग्रहण में कई तरह के नियमों को मानना होता है. लेकिन भारत में ये ग्रहण नहीं दिखाई देगा, इसलिए सूतक के नियम भी यहां पर लागू नहीं होंगे. सूतक काल में मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं. घर में भी पूजा-पाठ आदि वर्जित होता है. इसके अलावा खाने-पीने और गर्भवती महिलाओं को लेकर भी कुछ नियम हैं जिन्हें मानना होता है.
10:06 AM IST