Holi 2023: होली खेलने से पहले बालों में लगाते हैं तेल, इस साल न करें ये गलती, हो सकता है बड़ा नुकसान
Holi Hair Care tips: होली का रंग पूरे देश में चढ़ चुका है. होली में स्किन और बालों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. कई लोग रंग निकालने के लिए होली से पहले बालों में तेल लगा लेते हैं. जानिए कैसे होली में रखें अपने बालों का खास ख्याल.
Hair Care tips for Holi 2023. पूरा देश होली की मस्ती और उमंग में डूबा हुआ है. इस साल होली आठ मार्च को मनाई जा रही है लेकिन, बाजार अभी से ही अबीर गुलाल, रंग, गुजिया और पिचकारियों से सज गया है. होली पर सबसे अधिक ध्यान अपनी स्किन और बालों का रखना होता है. रंगों से कई बार स्किन खराब हो सकती है. वहीं, केमिकल वाले सिंथैटिक रंग बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. कई बार होली खेलने से पहले लोग बालों में तेल लगा लेते हैं लेकिन, ऐसा करने से बाल और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं. ऐसे में ये गलती इस साल न करें.
धूल और धूप के कारण बाल खराब
जी बिजनेस से बातचीत में स्किन स्पेशलिस्ट भुवनेश्वरी जडेजा शक्तावत ने कहा कि जब तक आप होली खेलते हैं तब तक काफी सारी धूल और धूप के कारण आपके बाल खराब हो चुके होते हैं. ऐसे में जिस दिन आप होली खेल रहे हैं उस दिन सुबह उठकर होली खेलने के लिए जाने से पहले ही अच्छे से शैंपू कर लें और कंडिशनर लगा लें. इसके बाद कोई ऑर्गन सीरम या ऑयल को बालों में लगा लें. ये चिपचपा भी नहीं होता है. इससे कलर आपके बालों में चिपकता नहीं है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
शैंपू के साथ मिक्स करें विनेगर
भुवनेश्वरी जडेजा शक्तावत के मुताबिक होली खेलने के बाद यदि बालों का ध्यान नहीं रखा जाए तो उसे सबसे ज्यादा नुकसान होता है. होली के बाद यदि बालों में शैंपू कर रहे हैं तो आप उसमें थोड़ा विनेगर मिक्स कर लें. इसके अलावा आप उसमें थोड़ी मात्रा में नारियल पानी भी मिक्स कर लें. आप कोई भी नॉर्मल हाइड्रेटिंग शैंपू यूज कर सकते हैं. एक बार आपके बाल पूरी तरह से सूख जाए तो आप मिक्स ऑयल बालों में लगा सकते हैं. आप रोज, नारियल या फिर बादाम का तेल भी लगा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि हर्बल कलर सेहत के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं. वहीं, खतरनाक सिंथेटिक रंग या फिर गुलाल आपको बीमार कर सकते हैं. हरे रंग में कॉपर सल्फेट होता है. इससे आंखों के इंफेक्शन का खतरा होता है. बैंगनी रंग में क्रोमियम आयोडीन होता है, जिससे स्किन एलर्जी का डर होता है.
04:09 PM IST