Traffic Police Advisory for Holi 2024: होली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले करें चेक
Noida Traffic Police Advisory for Holi 2024: अगर आप होली पर अपने दोस्त और रिश्तेदार के घर जाना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले होली को लेकर नोएडा और दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी पढ़ लें.
Traffic Police Advisory for Holi 2024: होली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले करें चेक
Traffic Police Advisory for Holi 2024: होली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले करें चेक
Noida Traffic Police Advisory for Holi 2024: देशभर में आज होली (HOLI 2024) का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के घर होली खेलने जाने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले नोएडा पुलिस की एडवाइजरी (Noida Traffic Police Advisory for Holi) जरूर पढ़ लें. दिल्ली पुलिस ने एक यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल कर आप पुलिस से सहायता ले सकते हैं.
होली को लेकर नोएडा और दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
- शराब पीकर वाहन नहीं चलायें.
- निर्धारित गति सीमा का पालन करें.
- यातायात संकेतों का पालन करें.
- अन्य वाहनों के साथ दौड़ या प्रतिस्पर्धा में शामिल न हों.
- दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वालों को हेलमेट पहनना चाहिए और ट्रिपल राइडिंग से बचना चाहिए.
- लापरवाह, खतरनाक या जिग-ज़ैग ड्राइविंग न करें नाबालिगों / अनाधिकृत व्यक्तियों को अपना वाहन चलाने की अनुमति न दें दोपहिया वाहनों पर स्टंट न करें.
- होली घर के अंदर मनाएं, सार्वजनिक स्थानों/ सड़कों पर नहीं दिल्ली यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि वे यातायात उल्लंघनों से बचें, विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाना, तेज गति से वाहन चलाना, दो पहिया पर ट्रिपल राइडिंग करना, बिना हेलमेट के सवारी करना, गलत तरीके से वाहन चलाना आदि। आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें.
- यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें.
- यातायात सम्बन्धी सहायता के लिए यातायात पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9971009001 का प्रयोग करें.
चौक चौराहों पर विशेष चेकिंग टीम की तैनाती
- दिल्ली यातायात पुलिस ने सड़कों पर पैदल यात्रियों एवं मोटर चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शराब पीकर वाहन चलाने, तेज़ गति से वाहन चलाने, लापरवाही से वाहन चलाने, ज़िग ज़ैग ड्राइविंग, खतरनाक ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाना / सवारी करना, दोपहिया वाहनों पर स्टंट करना, आदि की घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक यातायात व्यवस्था की है.
- होली के उत्सव पर यातायात उल्लंघनों पर नज़र रखने और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रमुख चौराहों, इनकन पॉइंट्स और संवेदनशील पॉइंट्स पर विशेष चेकिंग टीम तैनात की जाएगी. ये विशेष यातायात पुलिस टीमें शराब पीकर वाहन चलाने, रेड लाइट जंपिंग आदि की चेकिंग करने के लिए पीसीआर और स्थानीय पुलिस टीमों के साथ पूरी दिल्ली में विभिन्न सड़कों / चौराहों पर तैनात की जाएगी.
- इसके अलावा, सड़क सुरक्षा पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय समिति के निर्देशों के अनुसार, शराब पीकर वाहन चलाने, लाल बत्ती जंप करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने, खतरनाक ड्राइविंग और ओवर स्पीडिंग के मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया जाएगा और न्यूनतम 3 महीने की अवधि के लिए निलंबित भी किया जा सकता है.
- उन पंजीकृत वाहनों के मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू की जाएगी जिनके वाहनों को नाबालिगों / अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा चलाया जाना, स्टंट करना, बिना लाइसेंस के वाहन चलाना आदि पाया जाएगा.
नोएडा पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
नोएडा पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि-दिनांक 25 मार्च, 20234 को होली रंगोत्सव के दृष्टिगत यातायात पुलिस गौतमबुद्ध नगर वाहन चालकों से अपील करती है, होली पर्व को धूमधाम से मनाते हुए यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करे और वाहन चलाते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें.
किसी की मर्जी के बिना उस पर रंग न डालें
इसके साथ ही होली पर्व को एकता, सद्भाव, प्रेम, रंग और खुशी के साथ मनाने की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में ये भी कहा है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं. केमिकल के रंगों का प्रयोग न करें. किसी की मर्जी के बिना उस पर रंग न डालें. याता यात के नियम का उल्लंघन न करें.
महिलाओं को किया जा रहा जागरूक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इसके साथ ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस Mission Shakti 4 प्रोग्राम के जरिए लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत महिला सुरक्षा टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग और सुरक्षा के संबंध में Women Power Line नंबर 1090 या डायल-112 आदि हेल्पलाइन नंबर/जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है. वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध बैरियर लगा कर चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है.
07:32 AM IST