Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली वाले ध्यान दें! 3 दिनों तक चलेगी Republic Day परेड की रिहर्सल, इन रास्तों पर जानें से बचें
रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल 18, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्य पथ पर की जाएगी. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कर्तव्य मार्ग समेत आसपास के कुछ मार्गों का इस्तेमाल न करने की अपील की है.
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली वाले ध्यान दें, 3 दिनों तक चलेगी Republic Day परेड की रिहर्सल, इन रास्तों पर जानें से बचें
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली वाले ध्यान दें, 3 दिनों तक चलेगी Republic Day परेड की रिहर्सल, इन रास्तों पर जानें से बचें
Republic Day 2023: अगर आप दिल्ली में रहते हैं या अक्सर दिल्ली आना-जाना होता है तो ये खबर आपके लिए है. देश की राजधानी में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर तीन दिन तक परेड की रिहर्सल (Parade Rehearsal) की जाएगी. इस रिहर्सल के चलते कर्तव्यपथ समेत आसपास के कुछ सड़कों को यातायात के लिए सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बंद किया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 17, 2023
In view of #RepublicDay Parade rehearsals on Jan 18th, 20th and 21st, traffic restrictions will be effective on Kartavyapath from 10:15 AM to 12:30 PM.
Commuters are requested to avoid the mentioned routes and plan their journey accordingly.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/LhXNxkHbAN
रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल 18, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्य पथ पर की जाएगी. इसके कारण सुबह 10 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. एडवाइजरी के अनुसार, कर्तव्य पथ, रफी मार्ग क्रासिंग, जनपथ क्रासिंग, मानसिंह रोड क्रासिंग और सी हेक्सागन मार्ग यातायात के लिए बंद किया जाएगा. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए इन मार्गों से गुजरने में परहेज करें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें.
#WATCH | Full-dress rehearsal underway ahead of #RepublicDay2023. Visuals from Kartavya Path in Delhi. pic.twitter.com/v9x1e9q2VM
— ANI (@ANI) January 18, 2023
ये इमारतें रहेंगी बंद
बता दें कि 26 जनवरी की तैयारियों की चलते सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वायु भवन, कश्मीर हाउस, नेशनल म्यूजियम, विज्ञान भवन, विदेश मंत्रालय, डीआरडीओ भवन, साउथ ब्लॉक, सेना भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, नॉर्थ ब्लॉक, रेल भवन, संचार भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन सहित 72 इमारतों को Anti Sabotage checking के बाद बंद रखा जाएगा. वहीं 26 जनवरी के दिन एट होम फंक्शन के लिए 20 इमारतों को शाम 7 बजकर 30 मिनट तक बंद रखा जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:31 AM IST