किसान आंदोलन से दिल्ली के कई रूट्स डायवर्ट, घर से निकलने से पहले चेक कर लें ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Traffic Police Advisory:किसानों के दिल्ली चलो मार्च आंदोलन के कारण धारा 144 लागू कर दी गई है. इस कारण ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जानिए दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी.
Delhi Traffic Police Advisory: किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च' आह्वान के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 12 मार्च तक 30 दिनों की अवधि के लिए धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू करने के आदेश दिल्ली पुलिस कमिशनर ने जारी कर दिए हैं. वहीं, अब दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर, दिल्ली-हरियाणा की टिकरी बॉर्डर की तरफ डायवर्ट किया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा सोमवार को जारी आदेश में किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस निकालने और सड़कों एवं मार्गों को अवरुद्ध करने पर रोक लगा दी है.
Delhi Traffic Police Advisory: सोनीपत, पानीपत, करनाल जाने वाले इस्तेमाल करें ये रूट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक 13 फरवरी 2024 को NH 44 के जरिए सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की तरफ जाने वाली इंटरस्टेट बस सेवा ISBT से मजनू का टीला से सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक से लोनी बॉर्डर से केएमपी वाया खेड़ा होकर जा सकती है. गाजीपुर बॉर्डर के जरिए दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली अक्षरधाम के पुष्ता रोड या पटपड़गंज रोड/मदर डेयरी रोड या चौधरी चरण सिंह मार्ग आईएसबीटी से होकर माहराज और अप्सरा बॉर्डर पर निकल सकते हैं.
Traffic Advisory pic.twitter.com/qjnEOUohXu
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 12, 2024
Delhi Traffic Police Advisory: इस रूट का इस्तेमाल करें भारी, कॉमर्शियल ट्रक
रोहतक रोड के जरिए बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने वाले भारी/कॉमर्शियल/ट्रक नजफगढ़ झरोदा सीमा के जरिए हरियाणा में प्रवेश करने के लिए नांगलोई चौक से नजफगढ़ नांगलोई रोड का इस्तेमाल करें. पीवीसी रेड लाइट से झारोदा नाला क्रॉसिंग तक लेफ्ट मुड़ें. नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड तक राइट मुड़ें, बहादुरगढ़ की ओर पहुंचे. सोनीपत, पानीपत, करनाल, इटाविया एनएच-44 की ओर जाने वाले एचजीवीएस को एनएच-44 (डीएसआईआईडीसी) से निकास संख्या 2 लेने का सुझाव दिया गया है.
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली से हरियाणा जाने वाले इस रूट का करें इस्तेमाल
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक जिन वाहनों को दिल्ली से हरियाणा जाना है, डाबर चौक, मोहननगर, हापुड़ रोड, जीटी रोड से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के डासना कट पर पहुंचकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पहुंच जाएं. ऐसे वाहन सर्विस लेन से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से मंडोला, खेकड़ा होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकते हैं. तीसरा रास्ता ये है कि ये वाहन ट्रोनिका सिटी से बाईं ओर मुड़कर दिल्ली-देहरादून निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे और फिर खेकड़ा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पहुंचकर हरियाणा जा सकते हैं.
05:52 PM IST