Independence Day: किले में तब्दील हुई दिल्ली, इन गाड़ियों की एंट्री बैन, जान लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी
Independence Day Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली किले में तब्दील हो गई है. दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. जानिए क्या कहा दिल्ली पुलिस ने.
Independence Day Traffic Advisory: राष्ट्रीय राजधानी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर किले में तब्दील हो गई है. सोमवार से यातायात संबंधी पाबंदियां लगाई गई हैं.इसके तहत दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में मार्ग परिवर्तन किया गया है तथा भारी परिवहन वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. एक परामर्श में यह जानकारी दी गई है. पुलिस परामर्श के अनुसार, 15 अगस्त को होने वाले समारोह के लिए कानून-व्यवस्था और यातायात के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मॉल और बाजारों सहित विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.
इन टाइमिंग्स में भारी वाहनों का प्रवेश होगा वर्जित, पहले से ही अपने पास रख लें ये सामान
दिल्ली की सीमाओं पर यातायात मार्ग परिवर्तन प्रभावी रहेगा. ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक और इसी तरह बुधवार रात 10 बजे से बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे तक किसी भी भारी वाहन को शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधों के मद्देनजर आवश्यक सेवा प्रदाताओं से ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी आवश्यक वस्तुएं पहले से ही पर्याप्त मात्रा में रखने का आग्रह किया गया है, ताकि उन्हें इस अवधि के दौरान किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े.
10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी होंगे तैनात, लगाए जाएंगे 7000 AI कैमरे
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि आम जनता और वाहन चालक धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें तथा सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें. स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी में 3,000 से अधिक यातायात पुलिस अधिकारियों, 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ एआई-आधारित चेहरे पहचानने वाले 700 कैमरे लगाए हैं.
AI कैमरों में होगा हाई रेजोल्यूशन पैन टिल्ट जूम फीचर
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
पीटीआई से बातचीत में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘लाल किले में कई स्तरीय सुरक्षा होगी. स्वतंत्रता दिवस के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हमने पहले ही एआई-आधारित चेहरे की पहचान करने वाले 700 सीसीटीवी कैमरे खरीदे हैं. इन कैमरों में ‘हाई-रेजोल्यूशन पैन-टिल्ट-जूम फीचर’ होंगे, जिससे पुलिस दूर से ही किसी को पहचान सकेगी. ये कैमरे किले के अंदर और आसपास लगाए जाएंगे. ' वहीं, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे तो मुगलकालीन किले पर 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद पुलिस ने किया ये खास इंतजाम
पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री और अन्य अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर स्नाइपर्स, विशिष्ट स्वाट कमांडो, पतंग पकड़ने वाले और ‘शार्पशूटर’ तैनात किए जाएंगे. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश के बाद इस स्वतंत्रता दिवस पर ‘स्नाइपर्स’ की भूमिका बेहद अहम हो गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लाल किले पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाल ही में हुई बैठक में ट्रंप पर हुए हमले पर चर्चा की गई और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया.
10:51 PM IST