Delhi Police Advisory: सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें
Delhi Police Advisory: दिल्ली पुलिस ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर विजय चौक पर 'मेरी माटी, मेरा देश-अमृत कलश यात्रा' के लिए एडवाइजरी जारी की है. घर से निकलने से पहले इन लिस्ट को चेक करें.
Delhi Police Advisory: सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें
Delhi Police Advisory: सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें
Delhi Police Advisory: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर विजय चौक पर 'मेरी माटी, मेरा देश-अमृत कलश यात्रा' के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस ने लोगों को कहा है कि घर से निकलने से पहले दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी चेक करें. तो चलिए जानते हैं किन रास्तों पर जानें की है मनाही.
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 30, 2023
सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर 30 और 31 अक्टूबर, 2023 को विजय चौक पर 'मेरी माटी, मेरा देश-अमृत कलश यात्रा' के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/X2ElRfAStM
क्या है अमृत कलश यात्रा
देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी अमृत कलश यात्रा' देश की राजधानी दिल्ली पहुंची है. यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लाई है. 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास 'अमृत वाटिका' बनाई जाएगी. ये 'अमृत वाटिका' 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भी भव्य प्रतीक बनेगी. इस समारोह में प्रमुख गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है.
कई रास्तों को किया गया डायवर्ट
आज यानी 31.10.2023 को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक नई दिल्ली और इसके आसपास के सड़क नेटवर्क से यातायात की कई रूट को डायवर्ट किया गया है. यहां सड़कों और जंक्शनों पर भारी मात्रा में यातायात, पैदल यात्रियों की आवाजाही और भीड़भाड़ होने की उम्मीद है.
इन रास्तों पर जाने से बचें
- शांति पथ गोल चक्कर
- भिंडर पॉइंट जंक्शन अरबिंदो चौक
- क्यू प्वाइंट
- एमएलएनपी गोलचक्कर
- आरजीएम गोलचक्कर
- राजा जी मार्ग गोलचक्कर
- M.A.R जनपथ गोलचक्कर
- राजेंद्र प्रसाद रोड/जनपथ गोलचक्कर
- ए प्वाइंट
- धौला कुआं फ्लाईओवर
- एम्स चौक
- आश्रम चौक
- शंकर चौक गोलचक्कर
- मिंटो रोड गोलचक्कर
- गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे
- चंदगीराम
- पटेल चौक गोलचक्कर
- जीपीओ गोलचक्कर
- आरएमएल गोलचक्कर
- जीआरजी गोलचक्कर
- मंडी हाउस गोलचक्कर
- फिरोजशाह/अशोका रोड गोलचक्कर
- फिरोजशाह रोड/केजी मार्ग गोलचक्कर
- महादेव रोड
- डब्ल्यू प्वाइंट
- मोतीबाग फ्लाईओवर के नीचे
- नीला गुंबद्
- सराय काले खां
- दयाल चौक गोलचक्कर
- कौटिल्य मार्ग
- आईएसबीटी कश्मीरी गेट
- बाहरी रिंग रोड- सिग्नेचर ब्रिज जंक्शन
इन रास्तों को किसी भी वाहन के लिए किया गया बंद
दिनांक 31.10.2023 को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक किसी भी वाहन को नई दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
किसी भी HGV/MGV/ LGVको रिंग रोड पर सराय काले खां और आई. एस. बी. टी. कश्मीरी गेट के बीच दिनांक 31.10.2023 को 0800 बजे से 2100 बजे तक जानें की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इन रास्तों पर जाने से बचें
- मुरबा चौक से वजीराबाद की तरफ
- रानी झाँसी फ्लाईओवर
- मोतीबाग फ्लाईओवर के नीचे शांति पथ की
- तरफ
- नीला गुंबद जाकिर हुसैन मार्ग की तरफ
- ए पॉइंट से नई दिल्ली की तरफ
- सिग्नेचर ब्रिज से चंदगीराम अखाड़े
- संजय टी पॉइंट धौला कुआँ फ्लाईओवर की
- तरफ
- एम्स चौक से अरबिंदो चौक की तरफ
- मिंटो रोड आउटर सर्कल कनॉट प्लेस की तरफ शंकर रोड गोल चक्कर से आरएमएल की तरफ
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
हालांकि, दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वैध नो एंट्री परमिशन' वाले मालवाहक वाहनों को उपरोक्त सड़कों और हिस्सों पर चलने की अनुमति होगी.
मेट्रो सेवाएं
कार्यक्रम में लगभग 100000 लोगों के एकत्रित होने की उम्मीद है और यह समूह मुख्य रूप से दिल्ली मेट्रो के माध्यम से यात्रा करेगा और इसलिए उम्मीद है कि दिल्ली मेट्रो मार्गों, विशेष रूप से येलो और वायलेट लाइन पर भीड़ होगी. हालांकि, नीचे दिए गए मेट्रो स्टेशनों पर बोर्डिंग / डी-बोर्डिंग में भारी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है.
इन मेट्रो से जानें से बचें
- सुल्तानपुर
- गुरु द्रोणाचार्य
- अर्जन गढ़
- घिटोरनी इफको चौक
- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
- उद्योग भवन
- सुप्रीम कोर्ट
- मंडी हाउस
- कुतुब मीनार
- बाराखंभा रोड
- केंद्रीय सचिवालय
08:04 AM IST