Eye Flu को लेकर दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में जारी की एडवाइजरी, लगातार तेजी से बढ़ रहे मामले
Delhi Police Advisory: राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में Eye Flu के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते आई फ्लू के मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने काफी अनोखे अंदाज में एडवाइजरी जारी की है.
Eye Flu को लेकर दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में जारी की एडवाइजरी, लगातार तेजी से बढ़ रहे मामले
Eye Flu को लेकर दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में जारी की एडवाइजरी, लगातार तेजी से बढ़ रहे मामले
Delhi Police Advisory: राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में Eye Flu के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते आई फ्लू के मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने काफी अनोखे अंदाज में एडवाइजरी जारी की है. तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली पुलिस ने लोगों कैसे आई फ्लू को लेकर सुरक्षित रखने को कहा है.
Please wear glasses to prevent the spread of Conjunctivitis. Get well soon!#DelhiPoliceCares pic.twitter.com/MzyqcybJh8
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 30, 2023
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को किया आगाह
दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में लोगों को आई फ्लू को लेकर सतर्क रहने को कहा है. इसके साथ ही फिल्म ‘बार बार देखो’ का मशहूर गाना काला चश्मा का इस्तेमाल कर आई फ्लू को लेकर खास मैसेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘कंजंक्टिवाइटिस को फैलने से रोकने के लिए कृपया चश्मा पहनें। जल्द स्वस्थ हो!’ इस मैसेज के ग्राफिक्स में लिखा है ‘तैनू काला चश्मा जचदा ए..जंचदा ए तेरे मुखड़े पे’. दिल्ली पुलिस के ट्वीट पर अब तक लाखों यूजर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
क्या है आई फ्लू के लक्षण (Eye Flu Symptoms)
आंखों के होने वाले इन्फेक्शन को आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. इसमें इंफेक्शन होने वाले व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती है. इसके साथ ही आंखों से पानी निकलता रहता है और सूजन हो जाती है. जिस कारण आंखों से साफ नहीं दिखता.
कैसे फैलता है ये संक्रमण ( Eye Infection)
अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो आपको यह वायरस हो सकता है. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने से संक्रमण बढ़ जाता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान छींकने से भी संक्रमण फैल सकता है.
Eye FLU से बचने के उपाय (Prevention and Eye Care tips)
- थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथों की सफाई करें.
- आंखों को बार-बार न छुएं.
- अपने आसपास सफाई रखें.
- अपनी आंखों को समय-समय पर धोएं.
- अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी है तो काला चश्मा पहन कर जाएं.
- पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें.
- संक्रमित व्यक्त के बेड, तौलिया या कपड़े इस्तेमाल न करें
- टीवी-मोबाइल से दूरी बनाए रखें.
कितने दिन में ठीक होगा आई फ्लू
आई फ्लू ठीक होने में 5 से 10 दिन का समय लग सकता है.
क्या न करें
- अगर आपको आंखो का इंफेक्शन हो जाए तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें.
- इसके बाद कहे अनुसार नियमित दवा लें.
- अपनी उपयोग की चीजें, जैसे- तौलिया और रूमाल किसी के साथ शेयर न करें.
- आंखों के इंफेक्शन होने पर चश्मे का प्रयोग करें, भूलकर भी लेंस न लगाएं.
- इंफेक्शन होने के बाद घर पर ही रहें, अगर आप बाहर जाएंगे तो इससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाएगा.
01:12 PM IST