Holi 2023: होली की मस्ती के बीच अपने स्मार्टफोन का भी रखें ध्यान, इन आसान टिप्स से नहीं होगा नुकसान
Holi 2023: होली खेलते समय सेल्फी लेना आम बात है, लेकिन कई बार गीले रंग या गुलाल से आपके फोन के खराब होने के भी चांसेज रहते हैं. ऐसे में ये टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Holi 2023: पूरे देश पर होली का रंग चढ़ चुका है. होली का त्योहार लोग अपने करीबियों के साथ खूब सारा रंग लगाकर और स्वादिष्ट व्यंजन खाकर मनाते हैं. ऐसे में अगर आपने भी होली की सारी तैयारियां कर ली हैं, तो आपको बता दें कि रंगों के इस त्योहार को मनाते वक्त आपको कुछ सावधानियां भी जरूर बरतनी चाहिए, नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. होली के त्योहार पर अक्सर लोगों का स्मार्टफोन पानी से भीगकर या रंगों के कारण खराब हो जाता है. आप कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करके खुद को इस मुसीबत से बचा सकते हैं.
स्मार्टफोन को कैसे रखें सेफ
होली के हुड़दंग में अक्सर लोग अपने गैजेट्स का ख्याल रखना भूल जाते हैं. गीले या सूखे रंगों से होली खेलते समय सेल्फी लेते समय कई बार ये रंग आपके फोन में चले जाते हैं. इसके अलावा ये फोन गीले रंगे से भीग भी सकते हैं. ऐसे में होली खेलते समय अपने स्मार्टफोन को किसी सुरक्षित जगह पर पहले ही रख दें. अगर आप अपना स्मार्टफोन अपने साथ रखते भी हैं, तो कोशिश करें कि इसे वाटरप्रूफ ज़िप लॉक बैग में रखें.
फोन भीग जाए तो क्या करें?
अगर आपका मोबाइल पानी में भीग या गिर गया है तो उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें. फोन स्विच ऑन करने की गलती न करें. पानी की एक बूंद भी फोन के अंदर चली गई तो यह चिप में लगे सर्किट्स को आपस में जोड़कर उसे खराब कर सकती है. आपके फोन में स्पार्किंग भी हो सकती है. फोन में लगी एक्सेसरीज भी तुरंत हटा लें.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अगर पानी फोन के अंदर चला गया है तो फोन की बैटरी तुरंत निकाल लें. बैटरी निकालने के बाद हैंडसेट में बैटरी के नीचे एक छोटा-सा स्टीकर चिपका होता है, जो ज्यादातर फोन में सफेद रंग का होता है. अगर फोन के अंदर पानी चला गया है, तो यह पिंक या फिर रेड कलर में बदल जाता है या फिर अगर फोन के अंदर थोड़ी नमी है तो इस स्टीकर का रंग बदल जाता है. हालांकि, ज्यादातर स्मार्टफोन अब इनबिल्ड बैटरी के साथ आते हैं. ऐसे में बैटरी निकालने संभव नहीं होता. ऐसे फोन को बंद रखें और उसे सुखाने की कोशिश करें.
फोन गीला हो तो भूलकर भी न करें ये गलती
अक्सर लोग फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, यह तरीका बिल्कुल गलत है. इससे फोन की चिप में पानी सूखने के बजाए नुकसान हो सकता है. फोन को सुखाने के लिए धूप (डायरेक्ट सनलाइट नहीं) या फिर पंखे की हवा का इस्तेमाल करें. इससे फोन के मदरबोर्ड पर लगी चिप में नमी नहीं आती.
ये टिप्स भी आजम़ा सकते हैं
अक्सर फोन को हवा या धूप में रखने पर फोन का पानी तो सूख जाता है, लेकिन नमी बाकी रहती है. ऐसे में किसी भी हार्डवेयर या केमिस्ट से जल सोखना वाला कपड़ा ले लें. फोन को इसमें लपेट कर रख दें. इसे कम से कम दो दिन के लिए रखा जाना चाहिए. कुछ लोग चावल में भी फोन की नमी सुखाने के लिए रखते हैं. एक कटोरे या कंटेनर में फोन को पूरे दिन के लिए रख दें. चावलों में नमी सोखने के पूरे गुण होते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:51 PM IST