Happy Maha Shivratri 2023 Wishes, Quotes, Status Images: महाशिवरात्रि पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज, इन शुभाकामनाएं संदेशों से बनाएं दिन खास
Happy Maha Shivratri 2023: Best Wishes, WhatsApp Messages, Quotes, Status, and Images: महाशिवरात्रि का त्योहार इस साल 18 फरवरी को मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि का त्योहार शिव और शक्ति के मिलन का है. इस दिन श्रद्धालु व्रत रखकर भोलेनाथ को खुश कर सकते हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर आप कुछ खास मैसेज अपनों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Mahashivratri wishes
Mahashivratri wishes
Happy Maha Shivratri 2023: Best Wishes, WhatsApp Messages, Quotes, Status, Images: महाशिवरात्रि का त्योहार इस साल 18 फरवरी (Mahashivratri Date) को मनाया जा रहा है. देशभर में भगवान शिव (Lord Shiva) के मंदिरों में इसकी जोर-शोर से तैयारी चल रही है. शिव और शक्ति के मिलन के प्रतीक इस त्योहार में व्रत रखने रखने से शिव भक्तों की जीवन में खुशहाली आती है. इस दिन भक्त रात भर जागरण कर भगवान शिव की आराधना करते हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर भक्तगण शिवलिंग पर दूध, जल, भांग, धतूरा, बेलपत्र, शहद आदि चढ़ाते हैं. भोलेनाथ के इस खास दिन पर आप अपने करीबियों को कुछ खास संदेश, SMS, मैसेज और फोटोज के जरिए बधाई दे सकते हैं. साथ ही इन मैसेज को अपने सोशल मीडिया पर बतौर स्टेट्स भी लगा सकते हैं.
साल में शिवरात्रि कई बार आती हैं लेकिन,फाल्गुन की कृष्ण पक्ष की शिवरात्रि का विशेष महत्व है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और शक्ति यानी मात पार्वती का विवाह हुआ था. इस साल महाशिवरात्रि बेहद खास है क्योंकि ये शनिवार को है और इसी दिन प्रदोष व्रत भी है. महाशिवरात्रि भोलेनाथ की विशेष कृपा पाने के लिए सबसे बड़ा दिन होता है. इस दिन महामृत्युंजय मंत्र के जाप का विशेष योग है. महाशिवरात्रि में भगवान शिव की पूजा रात में एक बार से चार बार तक की जा सकती है.
महाशिवरात्रि पर भेजें ये विशेज, Mahashivratri 2023 Wishes in Hindi
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
आज जमा लो भांग का रंग,
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग,
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर,
जीवन में भर जाये नयी उमंग.
महाशिवरात्रि 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं.
भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर
महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं.
एक पुष्प,एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
भोला कर दे सबका उद्धार,
महाशिवरात्रि की शुभकमनाएं.
बम बम भोले डमरू वाले मेरे शिव का नाम है,
भक्तों पे कृपा बरसाते शंकर का प्यारा नाम है
ऊं नमः शिवाय जप लो भर लो झोली,
भोलेनाथ की कृपा पाना बहुत आसान है.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
शिव से बड़ा न कोय.
वो भोला है,
भक्तों संग भांग के नशे में भी डोला है
मेरा शिव, मेरा शंकर,
तुमको दे जीवन में खुशियां निरंतर,
महाशिवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं
भोले की महिमा है अपरम्पार,
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,
शिव की दया आप पर बनी रहे,
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
देवों के देव वो महादेव,
वो नीलकंठ, वो त्रिपुरारी,
वो हैं ही इतने महान,
राम भी पूजे उनका नाम,
शिव हैं भक्तों की जान,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
03:26 PM IST