Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि पर सुबह-सुबह शिवभक्तों को भेजें ये संदेश और 'शिवमय' बनाएं उनका दिन
Happy Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को भेजें ऐसे मैसेज जिनको पढ़कर ही मन शिवमय हो जाए.
Mahashivratri 2024 Messages and Quotes: महाशिवरात्रि का दिन शिवभक्तों के लिए बेहद खास होता है. माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को है. ये दिन भगवान शिव और माता पार्वती को अत्यंत प्रिय है और उनके भक्तों के लिए उत्सव का दिन है. सुबह से ही शिवभक्तों की लंबी कतारें मंदिरों में लग जाती हैं. भक्त महादेव की विशेष पूजा करते हैं, उनकी सेवा करते हैं.
सुबह से ही मोबाइल पर महाशिवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ मैसेज आने शुरू हो जाते हैं जिनको पढ़कर ही मन शिवमय हो जाता है. आप भी इस मौके पर अपने करीबियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां दिए जा रहे कुछ संदेश भेज सकते हैं.
- सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बनें उस शिवजी के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल.
Happy Mahashivratri 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महादेव से बड़ा न कोय_
ॐ_नमः_शिवाय!
महाशिवरात्रि का पर्व आप सभी के लिए खुशियां लेकर आए.
- शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
- शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
ॐ नमः शिवाय!
- सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बनें उस शिवजी के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल.
Happy Mahashivratri
- नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांगरागाय महेश्वराय,
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मै न काराय नमः
शिवाय ॐ नमः शिवाय!
- जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल ॐ नमः शिवाय.
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई
06:30 AM IST