Happy Dhanteras 2022: धनतेरस पर धन आगमन की कामना के साथ अपने दोस्तों और करीबियों को भेजें ये बधाई संदेश
समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि हाथ में सोने का रत्नजड़ित अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इस कारण धनतेरस को आरोग्य, संपन्नता और समृद्धि का दिन माना गया है.
Dhanteras 2022 Wishes and Messages: धनतेरस (Dhanteras) का पर्व हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार 23 अक्टूबर को है. माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान इसी दिन भगवान धन्वंतरि हाथ में सोने का रत्नजड़ित अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इस कारण धनतेरस को आरोग्य, संपन्नता और समृद्धि का दिन माना गया है. इस दिन सोने-चांदी, भूमि, मकान आदि स्थायी चीजों को खरीदने का विशेष महत्व है क्योंकि ये चीजें परिवार में धन आगमन और समृद्धि का प्रतीक हैं. अगर आप धनतेरस के इस त्योहार पर अपने दोस्तों और करीबियों से दूर हैं, तो धन आगमन की कामना के साथ इस दिन उन्हें बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- आज से आप के यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी जी का सदा निवास हो,
संकट और दुखों का नाश हो,
सर पर उन्नति का ताज हो.
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई!
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
2- मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी सारी चिंताएं दूर हो जाएं,
ये त्योहार आपके घर में ढेर सारा प्यार, समृद्धि और खुशियां लाए.
धनतेरस की शुभकामनाएं!
3- दीपक की रोशनी, मिठाई मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन-धान की बरसात हर दिन
आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का त्योहार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
4- भगवान धन्वंतरि की रहे आप पर कृपा अपार,
दिन रात बढ़े आपका कारोबार,
सबसे पाएं आप भरपूर प्यार,
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
5- सोने का रथ और चांदी की पालकी,
जिसमें बैठकर मां लक्ष्मी आईं,
आपको व परिवार को धनतेरस की बधाई!
6- दिल में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से जड़ित आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका अपनों के साथ हो,
हैप्पी धनतेरस 2022
12:12 PM IST